MP Weather: मध्य प्रदेश में 40 डिग्री तापमान के बाद राहत या आफत? पूर्वानुमान में सामने आया बड़ा अपडेट

MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम पर बड़ा अपडेट सामने आया है। एमपी के कई शहरों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है। ऐसे में आने वाले दिनों में लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत मिलेगी या फिर बढ़ते तापमान से और आफत आएगी।

एमपी में 23 अप्रैल से मौसम पूर्वानुमान पर अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग की बात मानें तो एमपी की राजधानी भोपाल,ग्वालियर, सागर, उज्जैन, टीकमगढ़, नौगांव, रीवा, जबलपुर आदि शहरों में आने वाले दिनों में तापमान में इजाफा होगा।

इसके अलावा, कई शहरों में हीट वेट पर भी अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेशभर में तपती गर्मी का असर साफतौर से देखा जा सकता है। दोपहर के समय लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। इसी के साथ ही कूलर, एएसी का भी इस्तेमाल हो रहा है।

एमपी का 23 अप्रैल से अगले तीन का यह है पूर्वानुमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो अप्रैल के तीसरे हफ्ते में प्रदेशभर में शुष्क रहने की संभावना है। कई शहरों में लोगों को तपती गर्मी को झेलना पड़ेगा। प्रदेश के कई शहरों में दिन और रात के तापमान में इजाफा होगा।

हालांकि, अप्रैल के आखिरी हफ्ते में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने की उम्मीद है। ऐसा होने पर मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में बारिश भी हो सकती है। बरसात होने के साथ ही लोगों को तपती गर्मी से कुछ राहत जरूर मिलेगी।

मौसम विभाग का लू चलने का भी अलर्ट

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई शहरों में 23 अप्रैल से आने वाले दिनों में लू चलने का भी अलर्ट जारी किया है। राजधानी भोपाल, नीमच, रतलाम, इंदौर,उज्जैन, गुना, भिंड, रतलाम, मंदसौर, शिवपुरी, पन्ना, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, अशोकनगर, निवाड़ी, शिवपुरी, राजगढ़ आदि में लू चलने का अलर्ट जारी है।

लोगों से अपील भी की गई है कि वह गर्मी व लू से बचने को जरूरी उपाय अवश्य करें। लोगों को दोपहर के समय घरों से बाहर नहीं निकलने की भी सलाह दी गई है। अत्यधिक पानी पीने की भी सलाह दी गई है।

www.livehindustan.com