नए पोप के चुनाव में इन 4 भारतीयों की होगी अहम भूमिका, कौन हैं ये कार्डिनल
Last Updated:
पोप फ्रांसिस के निधन के बाद उनके उत्तराधिकारी के चयन के लिए दुनिया भर के कार्डिनल वेटिकन में एकजुट होंगे. इनमें भारत के 4 कार्डिनल भी हैं, जो नए पोप के चयन के लिए वोट देंगे.

पोप फ्रांसिस के बाद नए पोप के लिए मतदान करने वालों में चार भारतीय कार्डिनल शामिल हैं? (Image:AP)
हाइलाइट्स
- पोप फ्रांसिस के निधन के बाद नए पोप का चुनाव होगा.
- भारत के 4 कार्डिनल नए पोप के चुनाव में भाग लेंगे.
- इनमें कार्डिनल फिलिप नेरी, बेसिलियोस क्लेमिस, एंथनी पूला, जॉर्ज जैकब शामिल हैं.
नई दिल्ली. पोप फ्रांसिस का 88 वर्ष की उम्र में ईस्टर सोमवार को वेटिकन के कासा सांता मार्टा में उनके निवास पर निधन हो गया. पोप फ्रांसिस के निधन के बाद वेटिकन में नौ दिनों का शोक मनाएगा, जिसे नोवेन्डियाल के नाम से जाना जाता है. यह एक प्राचीन रोमन परंपरा है जो आज भी प्रचलन में है. इस पवित्र समय के दौरान अगले पोप के चुनाव के लिए चुपचाप तैयारियां शुरू हो जाएंगी. शोक खत्म होने के बाद कार्डिनल्स का कॉलेज नए पादरी का चुनाव करने के लिए एक कॉन्क्लेव में जुटेगा. मौजूदा समय में नए पोप के चुनाव के लिए वोट देने वाले पात्र 135 कार्डिनल में से चार भारत से हैं. इनके नाम हैं- कार्डिनल फिलिप नेरी फेराओ, कार्डिनल बेसिलियोस क्लेमिस, कार्डिनल एंथनी पूला और कार्डिनल जॉर्ज जैकब कूवाकड.
कार्डिनल जॉर्ज जैकब कूवाकड: 51 साल के कार्डिनल मौजूदा समय में एस एंटोनियो डि पाडोवा ए सिर्कोनवलाजियोन अप्पिया के कार्डिनल-डीकन के रूप में काम करते हैं. वे अंतरधार्मिक संवाद के लिए डिकास्टरी के प्रीफेक्ट का पद भी संभालते हैं. उनकी भूमिका उन्हें विभिन्न धर्मों के बीच समझ को बढ़ावा देने के लिए वेटिकन के प्रयासों में सबसे आगे रखती है.
कार्डिनल फिलिप नेरी एंटोनियो सेबेस्टियाओ डो रोसारियो फेराओ: 72 साल के कार्डिनल भारत में गोवा और दमन के मेट्रोपॉलिटन आर्कबिशप हैं. वे इस समय में भारत के कैथोलिक बिशप सम्मेलन के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हैं. इसके अलावा, वे फेडरेशन ऑफ एशियन बिशप कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष के रूप में इसका नेतृत्व करते हैं.
कार्डिनल एंथनी पूला: 63 साल के कार्डिनल हैदराबाद के मेट्रोपॉलिटन आर्कबिशप हैं.
कार्डिनल बेसिलियोस क्लेमिस थोट्टंकल: वे सिरो-मलंकरा के त्रिवेंद्रम के मेजर आर्कबिशप हैं. वह सिरो-मलंकरा चर्च की धर्मसभा के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य करते हैं.
19 अप्रैल तक, पूरी दुनिया में कार्डिनल्स के कॉलेज में 252 सदस्य हैं. जिनमें से 135 अगले पोप का चुनाव करने के लिए एक सम्मेलन में मतदान करने के पात्र हैं.
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan