अपनी खैर चाहते हो तो 10 करोड़… बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को धमकी भरे ईमेल
Last Updated:
बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी भरे ईमेल मिले हैं. जीशान ने इसकी शिकायत मुंबई पुलिस से की है. बांद्रा पुलिस इसकी जांच कर रही है.

बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को धमकी भरा ईमेल भेजा गया. (Image:PTI)
हाइलाइट्स
- जीशान सिद्दीकी को धमकी भरे ईमेल मिले हैं.
- 10 करोड़ की मांग, पुलिस ने FIR दर्ज की.
- बांद्रा पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मुंबई. बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी भरा ई- मेल आया है. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की है. इसके बाद बांद्रा पुलिस की टीम जीशान सिद्दीकी के घर पहुंच गई है. इस मामले की जांच चल रही है. जीशान सिद्दीकी ने कहा कि ‘मुझे आज एक धमकी भरा ईमेल मिला है. मैंने इसकी सूचना बांद्रा पुलिस को दी थी. बांद्रा पुलिस की टीम मेरा बयान दर्ज करने के लिए मेरे घर पर पहुंची है. मेल में जो लिखा है उसको शेयर नहीं किया जा सकता क्योंकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.’
इस पूरे वाकये के बारे में जीशान सिद्दीकी ने News18 India से कहा कि मुझे 3 दिनों से यह धमकी भरे मेल आ रहे हैं. कुल 3 मेल आए हैं. मेरे ऑफिशियल ईमेल पर यह तीनों मेल आए हैं. Mddilshad15@gmail.com से ये मेल आए हैं. मेल पर लिखा गया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या का अफसोस है, पर अगर तुम अपनी और अपने परिवार की खैरियत चाहते हो तो 10 करोड़ देना होगा. मेल में आखिरी में D Company लिखा है. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नीतीश कुमार हाईजैक हो गए… जदयू के बड़े मुस्लिम नेता का अजब दावा, किसकी ओर इशारा
गौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को बांद्रा ईस्ट में उनके बेटे के कार्यालय के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जिम्मेदारी ली थी, लेकिन हालिया ईमेल में दावा किया गया कि हत्या में बिश्नोई का नाम गलत जोड़ा गया. पुलिस ने अब तक हत्या के मामले में 26 आरोपियों के खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई की है. जीशान को इससे पहले अक्टूबर 2024 में भी धमकी भरे कॉल और संदेश मिले थे, जिसमें सलमान खान को भी निशाना बनाया गया था. उस मामले में नोएडा से 20 वर्षीय गुरफान खान को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शक था, लेकिन जीशान ने दावा किया कि उनके पिता को बिश्नोई गैंग से कोई धमकी नहीं मिली थी.
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan