बेंगलुरु रोड रेज में नया मोड़, CCTV से खुली वायुसेना अफसर के दावों की पोल!
Last Updated:
बेंगलुरु में कथित तौर कन्नड़ भाषी लोगों के सड़क पर हमला करने के वायुसेना अफसर के दावे पर अब सवाल खड़े हो गए हैं. एक नए सीसीटीवी फुटेज में अफसर को मारपीट करते देखा जा सकता है.

बेंगलुरु रोड रेज में नया मोड़ आया है.(Image:News18)
हाइलाइट्स
- CCTV फुटेज में वायुसेना अफसर को मारपीट करते देखा गया.
- अफसर के एकतरफा हमले के दावे का खंडन हुआ.
- बेंगलुरु पुलिस IAF अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर सकती है.
बेंगलुरु. भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी और उनकी पत्नी से जुड़े बेंगलुरु रोड रेज मामले में नया CCTV फुटेज सामने आया है. जिसमें अधिकारी और कथित हमलावर के बीच हाथापाई का खुलासा हुआ है. इस वीडियो से मामले में एक नया मोड़ आया है. जिसमें अधिकारी के एकतरफा हमला किए जाने के शुरुआती दावे का खंडन हो गया है, जिसमें साफ है कि दोनों पक्षों ने हाथापाई की. इस CCTV वीडियो में देखा गया कि विंग कमांडर आदित्य बोस ने शारीरिक हमला शुरू किया. जिसमें उनकी पत्नी मधुमिता भी मौखिक रूप से गाली-गलौज करती दिखीं. एयर फोर्स अधिकारी ने बाइक सवार की गर्दन को अपने हाथ से जकड़ लिया और उसे जमीन पर पटक दिया.
अगर बाइक सवार विकास शिकायत करने का फैसला करता है, तो बेंगलुरु पुलिस IAF अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर सकती है. क्योंकि नए CCTV फुटेज में घटनाओं का एक अलग ही मामला सामने आया है. अगर शिकायत दर्ज की जाती है, तो पुलिस सीधे एफआईआर दर्ज कर सकती है और विंग कमांडर बोस को जांच में शामिल होने के लिए वारंट जारी कर सकती है. मौके पर मौजूद गवाहों ने बताया कि झगड़े के दौरान एयरफोर्स अधिकारी ने नियंत्रण खो दिया और विकास पर बेरहमी से हमला किया.
मौके पर मौजूद एक गवाह ने कहा कि वह पागलों की तरह मार रहा था, उसने अपना पूरा नियंत्रण खो दिया था. दूसरे ने कहा कि हमने लड़ाई को रोकने की कोशिश की, लेकिन अधिकारी नियंत्रण से बाहर था. तीसरे ने कहा कि हम किसी का पक्ष नहीं ले रहे हैं, लेकिन IAF अधिकारी को भी कानून का पालन करना चाहिए. चौथे ने कहा कि उसने 15-20 वार किए, अपने फोन को पूरी ताकत से फेंका, जबकि पीड़ित ने भी घटना को रिकॉर्ड करने का प्रयास किया.
नए पोप के चुनाव में इन 4 भारतीयों की होगी अहम भूमिका, जानिए कौन हैं ये कार्डिनल
बोस ने पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था और एक स्थानीय निवासी पर उन पर और उनकी पत्नी पर हमला करने का आरोप लगाया था. बोस के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब दंपति एयरपोर्ट बस पकड़ने के लिए जा रहे थे. वीडियो में अधिकारी ने कहा कि एक बाइक सवार ने कथित तौर पर उनकी कार रोकी और कन्नड़ में गाली-गलौज करने लगा.
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan