जेडी वैंस से मिल रहे पीएम मोदी, ट्रेड- टैरिफ पर हो रही बात
Last Updated:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वैंस की बस कुछ ही देर में मुलाकात होने वाली है. इसमें व्यापार समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेडी वेंस की मुलाकात (File Photo)
हाइलाइट्स
- पीएम मोदी और जेडी वेंस की मुलाकात
- द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा होगी.
- ट्रंप की टैरिफ नीतियों पर भी चर्चा होगी.
भारत दौरे पर पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वैंस कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा होने की उम्मीद है. ट्रंप की टैरिफ नीतियों की वजह से बढ़ी दिक्कतों को देखते हुए इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. बातचीत के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिसरी, भारत में अमेरिकी राजदूत विक्रम क्वात्रा शामिल होंगे. टैरिफ, ट्रेड डील समेत तमाम द्विपक्षीय मसलों पर बातचीत होनी है.
पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस की बैठक खत्म होने के बाद आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा. इसमें दोनों की बैठक में बातचीत के मुद्दे क्या रहे, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. यह मुलाकात ऐसे वक्त में हो रही है, जब राष्ट्रपति ट्रंप ने भारतीय प्रोडक्ट पर 26 फीसदी टैरिफ लगा दिया था. हालांकि, इसे 3 महीने के लिए टाल दिया गया है. मगर अब विशेषज्ञों का मानना है कि भारत और अमेरिका एक ऐसी डील पर बात कर रहे हैं, जो दोनों देशों के लिए विन विन होगा.
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan