अंग्रेजों के सामने मिट्टी पलीद कराने गए राहुल कब मानेंगे, EC ने फिर दिया जवाब

Written by:

Last Updated:

Rahul Gandhi Boston Visist: राहुल गांधी ने बोस्टन यात्रा में महाराष्ट्र चुनावों में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग पर हमला किया. अब चुनाव आयोग ने उनको जवाब दिया है.

अंग्रेजों के सामने मिट्टी पलीद कराने गए राहुल कब मानेंगे, EC ने फिर दिया जवाब

चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के दावे को सिरे से खारिज कर दिया. (फोटो PTI)

हाइलाइट्स

  • राहुल गांधी ने बोस्टन में चुनाव आयोग पर हमला किया.
  • चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के दावे को खारिज किया.
  • BJP ने राहुल पर लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमला करने का आरोप लगाया.

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी वैसे तो सरकार पर खूब हमला बोलते हैं. सरकार के साथ साथ वह लगातार चुनाव आयोग को भी निशाना बनाते हैं. भारत में तो ये सब ठीक था लेकिन वह अपनी विदेश यात्रा में भी यही चीज जारी रखते हैं. बोस्टन की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान उन्होंने एक बार फिर महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग पर तीखा हमला किया. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) उनकी खूब आलोचना कर रही है. इसके अलावा अब चुनाव आयोग ने भी राहुल गांधी को जवाब दिया है.

गांधी के दावे मतदाता मतदान के उन आंकड़ों पर केंद्रित थे. जो उनके अनुसार शारीरिक रूप से असंभव थे. इसके कारण उन्होंने चुनाव आयोग पर “समझौता” करने का आरोप लगाया. राहुल गांधी के आरोप पिछले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से जुड़े हैं, जहां उन्होंने मतदान के आंकड़ों की सटीकता पर सवाल उठाए थे. उन्होंने बताया कि कुल मतदान राज्य में पात्र मतदाताओं की संख्या से अधिक था. राहुल गांधी ने कहा, “शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे के बीच 65 लाख मतदाताओं ने मतदान किया. यह शारीरिक रूप से असंभव है.”

पढ़ें- नेशनल हेराल्ड केस की जांच ही नहीं कर सकती ED, सोनिया-राहुल गांधी के बचाव में चिदंबरम ने दिया कौन सा तर्क

चुनाव आयोग का क्या आया जवाब?
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के दावे को सिरे से खारिज कर दिया. चुनाव आयोग ने कहा, ‘राहुल गांधी का महाराष्ट्र चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ने का दावा गलत और काल्पनिक है. फॉर्म 17C और कुल मतदान प्रतिशत में कोई फर्क नहीं. हर बूथ पर फॉर्म 17C राजनीतिक दलों के एजेंट को दिया जाता है.’

चुनाव आयोग ने आगे कहा, ‘महाराष्ट्र में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी से जुड़े सवालों और दावों को लेकर कांग्रेस को चुनाव आयोग पहले ही जवाब दे चुका है. महाराष्ट्र चुनाव में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी पर भी चुनाव आयोग कांग्रेस को जवाब दे चुका है.’

BJP ने राहुल पर किया पलटवार
राहुल गांधी की टिप्पणी पर BJP ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. BJP ने राहुल पर नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच से हताश होकर भारत की लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमला करने का आरोप लगाया. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने चुनाव आयोग की गांधी की आलोचना को अपनी कानूनी परेशानियों से ध्यान हटाने का प्रयास बताया.

वहीं ओडिशा के मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए उन पर विदेशों में भारत को बदनाम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “विदेशों में भारत को बदनाम करना और न्यायपालिका, संविधान और संसद के खिलाफ बोलना राहुल गांधी की आदत है. यह राष्ट्र के प्रति उनकी सच्ची प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्हें भारत की न्यायपालिका और चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं है.”

homenation

अंग्रेजों के सामने मिट्टी पलीद कराने गए राहुल कब मानेंगे, EC ने फिर दिया जवाब

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *