छिनैती-तस्करी में वांछित लुटेरे दबोचे, लूटे मोबाइल मिले
Kanpur News – कानपुर में जीआरपी ने चोरी, छिनैती और मादक पदार्थों की तस्करी में वांछित तीन लुटेरों को पकड़ा। इन लुटेरों के पास से यात्रियों के पांच मोबाइल बरामद हुए। सभी के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।…
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 21 April 2025 06:14 PM

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। चोरी, छिनैती और मादक पदार्थों की तस्करी में वांछित तीन लुटेरे जीआरपी के हत्थे चढ़ गए। इनके कब्जे से छिनैती और यात्रियों से पार किए गए पांच मोबाइल बरामद हुए। तीन बदमाशों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जीआरपी प्रभारी ओएन सिंह ने बताया कि पकड़े गए गोविंदनगर कच्ची बस्ती निवासी प्रवेश उर्फ धीरज और राजबहादुर उर्फ छोटू गौतम और गजौली, दही थाना उन्नाव निवासी अकबर अली को पकड़ा। पहले तो तीनों बदमाशों ने रेलवे पुलिस पर दबाव बनाया पर पुलिसिया अंदाजा में सच्चाई कबूली। प्रवेश के खिलाफ जीआरपी में ही दस आपराधिक मामले दर्ज हैं। बाकी का आपराधिक इतिहास जिला पुलिस से मंगवाया जा रहा है।