2 दिन की बारिश के बाद फिर बढ़ेगा दिन-रात का तापमान, 21 अप्रैल से उत्तराखंड का यह मौसम पूर्वानुमान

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के मौसम पूर्वानुमान में बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। तपती गर्मी से लोगों को कुछ दिनों के लिए राहत मिलने वाली है। लेकिन, दो से तीन दिनों के बाद लोगों को फिर से चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

उत्तराखंड के कई शहरों विशेषकर मैदानी शहरों में दिन और रात के तापमान में इजाफा होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। पिछले तीन से चार दिनों में मैदानी और पहाड़ी जिलों में बारिश के बाद मौसम में ठंडक का एहसास होने लगा है।

हरिद्वार, रुड़की, विकासनगर, रुद्रपुर, काशीपुर, ऋषिकेश आदि शहरों में दिन और रात के तापमान में कमी होने की वजह से लोगों को तपती और उमस भरी गर्मी से काफी हद तक राहत मिली थी।

21 अप्रैल से अगले दो दिन यह है उत्तराखंड का मौसम पूर्वानुमान

उत्तराखंड मे 21 अप्रैल से अगले दो दिन तक कुछ जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। उत्तराखंड के चार पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ जिलों में 21 और 21 अप्रैल को हल्की बारिश के आसार है।

दो दिन हल्की बारिश के बाद मौसम शुष्क रहेगा। मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में इजाफा हो सकता है। बताया कि बारिश के बाद पर्वतीय इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

हालांकि, राहत की बात यह भी है कि बारिश या फिर ओलावृष्टि पर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड पर आ चुके हैं। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स भी तैनात किया गया है।

पहाड़ों में बारिश, मैदानों में बढ़ा तापमान

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश हुई। पुरोला में 15, सांकरी में तीन, देवप्रयाग में तीन, बद्रीनाथ में दो और गंगोत्री में एक एमएम बारिश दर्ज की गई। जिससे यहां पर तापमान कम हो गया। उधर, दून, हरिद्वार, यूएस नगर में धूप खिली रही और तापमान में बढ़ोतरी हुई। दून में सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 35.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

www.livehindustan.com