सैलरी 80 हजार महीना, खर्च 65 हजार से ऊपर, स्कूल फीस ने बिगाड़ दिया बजट

नई दिल्ली (Average Household Budget). बीते कुछ सालों में महंगाई में काफी बढ़त हो गई है. एक मिडिल क्लास फैमिली के लिए घर के मामूली खर्च भी पूरे कर पाना मुश्किल हो गया है, शौक या लग्जरी तो भूल ही जाइए. ज्यादातर लोगों की शिकायत है कि सैलरी उतनी नहीं बढ़ती है, जितनी हर महीने स्कूलों की फीस बढ़ जाती है. उस पर भी अगर घर में कमाने वाला शख्स एक ही हो तो परेशानी डबल हो जाती है. दिल्ली और अन्य टियर 1 शहरों में 80-90 हजार सैलरी मायने नहीं रख रही है.
एक मीडिया हाउस ने दिल्ली में रहने वाले एक परिवार से बात की. इस परिवार में 3 लोग हैं- पेरेंट और दो बेटियां. दोनों बेटियां दिल्ली के एक ही स्कूल में अलग-अलग क्लासेस में पढ़ाई करती हैं. माता या पिता, जोकि एकमात्र कमाऊ सदस्य है, की सैलरी 80 हजार रुपये महीना है. बेटियों की बढ़ती स्कूल फीस, ट्रांसपोर्टेशन चार्ज और अन्य खर्च की वजह से सेविंग करना मुश्किल होता जा रहा है. जानिए इस परिवार के मासिक खर्च का पूरा हिसाब-किताब.
School Fees Expenses India: हर महीने के टॉप 3 खर्च
इस परिवार की आधी से ज्यादा सैलरी स्कूल, होम लोग ईएमआई और ग्रॉसरी पर खर्च हो रही है. इसे ऐसे समझ सकते हैं:
1- स्कूल फीस (2 बच्चों की)- ट्यूशन, डेवलपमेंट और 2025-26 सेशन की वार्षिक फीस.
2- होम लोन ईएमआई (पेरेंट के स्टेटमेंट पर आधारित)- 15 से 20 हजार रुपये
3- फूड एंड ग्रॉसरी- 10 हजार से 15 हजार रुपये.
किस कैटेगरी में कितना खर्च?
ऊपर जिन 3 टॉप कैटेगरी की बात की गई है, अब समझिए कि इन सबका ब्रेकडाउन करने पर कितने रुपये खर्च होते हैं (मासिक).
1- ट्रांसपोर्ट: 3 से 5 हजार रुपये मासिक, 36 हजार से 60 हजार रुपये सालाना
2- यूटिलिटीज (बिजली, पानी): 3-4 हजार मासिक, 36 हजार से 38 हजार सालाना
3- मोबाइल रिचार्ज/ इंटरनेट: 1-1.5 हजार मासिक, 12 हजार से 18 हजार सालाना
4- क्लोदिंग/ पर्सनल केयर: 1500-2000 रुपये मासिक, 18 हजार से 24 हजार सालाना
5- डिजिटल डिवाइसेस एंड लर्निंग टूल्स: 1000 रुपये मासिक, 12 हजार रुपये सालाना
6- मेडिकल/ इमर्जेंसी: 2000-3000 रुपये मासिक, 24 हजार से 36 हजार रुपये सालाना
7- ट्यूशन एंड कोचिंग कॉस्ट: 15 हजार रुपये से ज्यादा मासिक, 1.5 लाख रुपये सालाना से ज्यादा.
यह भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी की इस टॉपर को नहीं मिल रही इंटर्नशिप, लिंक्डइन पर बयां किया दर्द, वायरल हुआ पोस्ट
Credits To Live Hindustan