स्वच्छता अभियान में एकत्र हुए चार लोडर प्लास्टिक

Kanpur News – कानपुर। परिवर्तन और कानपुर प्लॉगर्स ने स्वीट एंजेल्स इंटरनेशनल स्कूल के साथ मिलकर रविवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 21 April 2025 05:21 AM
share Share
Follow Us on
स्वच्छता अभियान में एकत्र हुए चार लोडर प्लास्टिक

परिवर्तन और कानपुर प्लॉगर्स ने स्वीट एंजेल्स इंटरनेशनल स्कूल के साथ मिलकर रविवार को नानाराव पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया। इसमें चार लोडर प्लास्टिक एकत्र किया। बच्चों ने मॉर्निंग वॉकर्स को प्लास्टिक के खिलाफ जागरूक किया। अनूप द्विवेदी ने कहा कि स्वच्छता अभियान से लोगों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया गया। यहां अनिल गुप्ता, देवेंद्र पारीक, संदीप जैन, राजेश ग्रोवर, डॉ. संजीवनी, अभिषेक पुरवार, प्रियम, दिव्यांशु, नितिन, डॉ. सुनील पाण्डेय, प्रिंसिपल शालिनी मिश्रा, राघवेंद्र, रिया, रंजना, ज्योति आदि मौजूद रहे।