गणेश शंकर पर आधारित प्रतियोगिता में जीते पीयूष

Kanpur News – कानपुर। स्काउट और गाइड ने बृजेंद्र स्वरूप पार्क में अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पर

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 21 April 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
गणेश शंकर पर आधारित प्रतियोगिता में जीते पीयूष

स्काउट और गाइड ने बृजेंद्र स्वरूप पार्क में अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पर निबंध और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। निबंध प्रतियोगिता में गाइड वरिष्ठ वर्ग में विदुषी सचान प्रथम, राधिका यादव द्वितीय, विनम्रता और अमाया सोनकर तृतीय रहीं। गाइड कनिष्ठ वर्ग में निहारिका शुक्ला ने प्रथम, अलीजा ने द्वितीय और श्रेया त्रिपाठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्काउट वरिष्ठ वर्ग में पीयूष गौतम विजेता बने। कनिष्ठ वर्ग में ध्रुव राजपूत प्रथम, अदनान खान द्वितीय और मोहम्मद फैजल तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग में अनन्या शर्मा को प्रथम, जावेरिया को द्वितीय, प्रिया त्रिपाठी और अवनी यादव को तृतीय स्थान मिला। कनिष्ठ वर्ग में अनन्या त्रिपाठी प्रथम, अंकिता त्रिवेदी द्वितीय और शुभी गौतम तृतीय रहीं। सभी विजेताओं को पुस्तक पंखुड़ी, विवेकानंद की जीवनी और महाभारत मुक्ता दी गई। यहां डॉ. पंकज शुक्ल, सर्वेश तिवारी, मिथिलेश पांडे, डॉ. सुधांशु त्रिपाठी, ऊषा यादव, ऋषिका मिश्रा, शारदा शुक्ला, डॉ. स्मित तिवारी, कौशल राय, प्रीति तिवारी, शैलजा रावत, लवली तिवारी, सृष्टि श्रीवास्तव, दुर्गा शंकर पांडे आदि मौजूद रहे।