नीमराणा होटल फायरिंग: चार्जशीट दायर, एनआईए ने डल्ला के गुर्गों पर कसा शिकंजा

Reported by:
Written by:

Last Updated:

नीमराणा होटल फायरिंग मामले में एनआईए ने अपनी चार्जशीट दायर कर दिया है. इस मामले में अर्श डल्ला के गुर्गों पर शिकंजा कसा गया है.

नीमराणा होटल फायरिंग: चार्जशीट दायर, एनआईए ने डल्ला के गुर्गों पर कसा शिकंजा

नीमराणा होटल फायरिंग मामले में चार्जशीट दायर की गई है.(Image:AI)

हाइलाइट्स

  • एनआईए ने नीमराणा फायरिंग मामले में चार्जशीट दायर की.
  • अर्श डल्ला के तीन गुर्गों पर शिकंजा कसा गया.
  • एनआईए ने अब तक छह लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया.

नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कनाडा स्थित खालिस्तानी आतंकवादी अर्श डल्ला से जुड़े नीमराणा होटल फायरिंग मामले में तीन और लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है. एजेंसी ने शनिवार को जयपुर स्थित एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष अपना दूसरा पूरक आरोपपत्र दाखिल किया.

एनआईए के आरोप पत्र में धर्मेंद्र सिंह, गौरव और दीपक को यूए (पी) अधिनियम 1967 की धारा 18 और 20 के तहत नामजद किया गया है. इसके साथ ही एनआईए ने अब तक डल्ला और अन्य लोगों से जुड़ी साजिश से संबंधित आरसी 01/2024/एनआईए/जेपीआर मामले में कुल छह लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है.

सचिन उर्फ प्रवीण उर्फ धोलिया, योगेश उर्फ मोनू और विजय उर्फ काले के रूप में पहचाने गए तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ पिछले महीने एनआईए ने आरोपपत्र दाखिल किया था.

राजस्थान पुलिस ने मूल रूप से सात अन्य लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था और मामले में कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसे बाद में एनआईए ने अपने कब्जे में ले लिया था. एनआईए साजिश की जांच जारी रखे हुए है.

homenation

नीमराणा होटल फायरिंग: चार्जशीट दायर, एनआईए ने डल्ला के गुर्गों पर कसा शिकंजा

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *