नीट यूजी एडमिट कार्ड कब आएंगे? NTA ने बता दी डेट, आप भी कर लें नोट

Written by:

Last Updated:

NEET UG 2025 Admit Card: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. एनटीए नीट यूजी एडमिट कार्ड 2025 जारी करने की तैयारी में है. नीट यूजी 2025 परीक्षा, सिटी इंटिमेशन स्लिप और …और पढ़ें

नीट यूजी एडमिट कार्ड कब आएंगे? NTA ने बता दी डेट, आप भी कर लें नोट

NEET UG 2025 Admit Card: नीट यूजी एडमिट कार्ड अगले महीने जारी होंगे

हाइलाइट्स

  • नीट यूजी 2025 परीक्षा 4 मई को संभावित है.
  • एडमिट कार्ड 1 मई तक जारी होंगे.
  • सिटी इंटिमेशन स्लिप 26 अप्रैल तक जारी होगी.

नई दिल्ली (NEET UG 2025 Admit Card). नीट यूजी परीक्षा 4 मई 2025 को होने की संभावना है. इसमें किसी भी तरह का बदलाव होने पर एनटीए के एक्स अकाउंट और ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर सूचना दी जाएगी. एनटीए नीट यूजी 2025 एडमिट कार्ड 01 मई तक जारी करेगी. एनटीए नीट यूजी एडमिट कार्ड 2025 डेट और उससे जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

नीट यूजी एडमिट कार्ड 2025 के बिना परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री नहीं मिलेगी. इसीलिए सभी परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि इसे समय पर डाउनलोड कर लें और उसकी एक्सट्रा कॉपी भी निकाल लें. इससे आपको परीक्षा वाले दिन परेशान नहीं होना पड़ेगा. नीट यूजी 2025 एडमिट कार्ड से पहले 26 अप्रैल 2025 तक सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी होने की संभावना है. इसकी डिटेल्स भी वेबसाइट पर ही मिलेंगी. इस स्लिप से आपको पता चल जाएगा कि आपका एग्जाम किस शहर में होगा.

NEET UG Admit Card 2025: देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा
नीट दुनिया की सबसे कठिन और सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षाओं में शामिल है. मेडिकल शिक्षा की बात करें तो नीट यूजी इस क्षेत्र की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है. इस साल भी करीब 23 लाख स्टूडेंट्स ने नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. इसमें टॉप रैंक हासिल कर देश के बेस्ट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. नीट यूजी एडमिट कार्ड 2025 में परीक्षा केंद्र का पूरा पता, रोल नंबर, परीक्षा का समय, उम्मीदवार का नाम, फोटो, हस्ताक्षर, माता-पिता के नाम और परीक्षा के लिए चुनी गई भाषा जैसी डिटेल्स मिलेंगी.

How to Download NEET UG Admit Card: नीट यूजी एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें?
नीट यूजी 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:

1- नीट यूजी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in वेबसाइट पर विजिट करें.

2- फिर ‘NEET UG 2025 Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें.

3- इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ या पासवर्ड एंटर करें. फिर सिक्योरिटी पिन भरने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

4- सभी डिटेल्स को अच्छी तरह से चेक करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल लें.

नीट यूजी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने में कोई भी परेशानी होने पर एनटीए से उसके हेल्पलाइन नंबर या ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं.

homecareer

नीट यूजी एडमिट कार्ड कब आएंगे? NTA ने बता दी डेट, आप भी कर लें नोट

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *