युवक की मौत के बाद बंद कराएं नालों के चैंबर के ढक्कन

Kanpur News – ::::फोटो कल्याणपुर, संवाददाता कल्याणपुर के हरि सिंह की बगिया में नाले के चैंबर में गिरकर

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 20 April 2025 05:29 AM
share Share
Follow Us on
युवक की मौत के बाद बंद कराएं नालों के चैंबर के ढक्कन

कल्याणपुर के हरि सिंह की बगिया में नाले के चैंबर में गिरकर हुई युवक की मौत के बाद नगर निगम जागा। पार्षद ने घटनास्थल समेत पांच जगह पर नाले के खुले चैंबरों को ढक्कन लगवाकर बंद कराया। वहीं, पोस्टमार्टम हो जाने के बाद परिजनों ने युवक का अंतिम संस्कार बिठूर में कर दिया। साहब नगर निवासी सोनू की 11 अप्रैल को हरी सिंह की बगिया से गुजर रहे नाले के खुले चैंबर में गिरकर मौत हो गई थी। चेंबर में शव उतराता देख इलाकाई लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। परिजनों ने पुलिस और नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा भी काटा था। शनिवार को पोस्टमार्टम हो जाने के बाद शव साहब नगर स्थित युवक के घर पहुंचा। पार्षद आनंद शुक्ला ने नगर निगम टीम के साथ घटनास्थल पर खुले नाले के चेंबर को ढक्कन लगवाकर बंद करवाया। साथ ही पार्वती नगर और लवकुशपुरम में भी खुले चैंबरों को बंद कराया गया है।