ट्राला ट्रक से टकराई टूरिस्ट बस, बारह लोग घायल

Kanpur News – कानपुर देहात के कृपालपुर में इटावा-कानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ट्राला ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में बारह लोग घायल हुए, जिनमें से तीन को कानपुर रेफर किया गया। पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज…

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 19 April 2025 11:26 AM
share Share
Follow Us on
ट्राला ट्रक से टकराई टूरिस्ट बस, बारह लोग घायल

कानपुर देहात। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के कृपालपुर के पास इटावा-कानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ट्राला ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में बारह लोग घायल हो गए। इससे वहां चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कालेज भेजा। वहां से तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया। छह लोगों को भर्ती कर उपचार हुआ। एक टूरिस्ट बस शनिवार भोर पहर बनारस से दिल्ली जा रही थी। कानपुर- इटावा हाईवे पर अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के कृपालपुर के पास हाईवे किनारे खड़े कोयला लदे ट्राला ट्रक में पीछे से टकरा गई। दुर्घटना में टायर खोल रहे ट्राला ट्रक के चालक सहित बस में सवार बारह लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेजा। यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉ. राहुल राज ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्राला ट्रक के चालक बाइस वर्षीय इमरान पुत्र महावीर निवासी व्यावर रूप नगर राजस्थान व बस के परिचालक इक्कीस साल के नीरज उर्फ पप्पू पुत्र कन्हैयालाल बधुइया सैफई इटावा के अलावा बाइस वर्षीय प्रीती पटेल पत्नी विशाल कादीपुर थाना थरवई प्रयागराज को कानपुर रेफर कर दिया। जबकि नोएडा के नवीन चौधरी सहित मामूली रूप से घायल तीन लोगों को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया। जबकि 6 अन्य घायलों को भर्ती कर उपचार किया। अकबरपुर कोतवाल सतीश कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें ट्राला ट्रक चालक सहित तीन को कानपुर रेफर किया गया है। घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाई-वे से हटकाकर यातायात सुचारू करा दिया गया है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई होगी।

इन घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कर हो रहा उपचार

प्रशांत त्रिपाठी निवसी गालिबपुर थाना मवई आजमगढ़,अखिल कुमार निवासी अबलापुर प्रयागराज, इरफान निवासी रूपनगर राजस्थान, आशुतोष पांडेय निवासी निचोड कला चंदौली, बबलू केशरवानी मनका बिहार कालोनी गालियाबाद ,विशाल पटेल निवासी कादीपुर थरवई प्रयागराज।