सीलमपुर में मर्डर नंबर-6 के बाद उबाल, लोग बोले- हिन्‍दू हैं, प्रताड़ना झेल रहे

Reported by:
Edited by:

Last Updated:

Seelampur Violence Ground Report: दिल्‍ली के सीलमपुर इलाके में 17 साल के किशोर की हत्‍या के बाद स्‍थानीय लोगों में उबाल है. उनका कहना है कि हिन्‍दू होने के कारण उन्‍हें प्रताड़ित किया जा रहा है और इस इलाके में …और पढ़ें

सीलमपुर में मर्डर नंबर-6 के बाद उबाल, लोग बोले- हिन्‍दू हैं, प्रताड़ना झेल रहे

सीलमपुर में एक किशोर की हत्‍या के बाद लोग सड़क पर उतर आए हैं. हालात को देखते हुए सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं. (फोटो: पीटीआई)

हाइलाइट्स

  • दिल्‍ली के सीलमपुर इलाके में किशोर की हत्‍या के बाद तनाव
  • स्‍थानीय लोग बोले- हिन्‍दू होने के चलते किया जा रहा प्रताड़ित
  • हालात को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, दर्जनों जवान तैनात

नई दिल्‍ली. नॉर्थईस्‍ट दिल्‍ली के सीलमपुर इलाके में गुरुवार शाम तकरीबन 7:30 बजे 17 साल के किशोर कुणाल सिंह की हत्‍या कर दी गई थी. इसके बाद स्‍थानीय लोगों में उबाल आ गया. न्‍याय और अपराध पर रोक लगाने की मांग को लेकर वे सड़क पर उतर आए. पुलिस प्रशासन के आश्‍वासन के बाद आखिरकार लोगों ने अल्‍टीमेटम देते हुए सड़क खाली किया. दूसरी तरफ, दिल्‍ली पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए इलाके में लेडी डॉन के नाम से कुख्‍यात जिकरा नाम की महिला को गिरफ्तार किया है. मृतक के परिवारवालों का आरोप है कि जिस वक्‍त कुणाल की हत्‍या की गई थी, उस वक्‍त जिकरा मौके पर मौजूद थी. स्‍थानीय लोगों ने सीलमपुर इलाके में क्राइम को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है. उन्‍होंने बताया कि इस इलाके में हत्‍या की यह छठवीं घटना है. लोगों का यह भी कहना है कि हिन्‍दू होने की वजह से उन्‍हें प्रताड़ि‍त किया जाता है.

सीलमपुर में किशोर की हत्‍या के बाद भड़के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है. आरोपियों को पकड़ने का आश्‍वासन मिलने के बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ. स्‍थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में साल 2012 से मर्डर होने शुरू हुए थे. यह (कुणाल) इस इलाके में छठा मर्डर है, जो हमारे समाज से जुड़ा है. लोगों ने आगे कहा कि हमलोग हिंदु हैं, इसलिए प्रताड़ना झेल रहे हैं. लोगों ने आरोप लगाया कि इनका (दूसरा समुदाय) मेन टार्गेट यही है कि ये घर छोड़कर चले जाएं. स्‍थानीय शख्‍स ने बताया कि उन्‍होंने अपना घर बेच दिया है, जो रह गए हैं वो टार्गेट बन जाते हैं. उन्‍होंने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा कि सीलमपुर मिनी पाकिस्‍तान बन चुका है, जहां हिंदु सुरक्षित नहीं है.

सीलमपुर जाएंगे मनोज तिवारी
भाजपा नेता और सांसद मनोज तिवारी दोपहर बाद तकरीबन 12:30 बजे दिल्‍ली लैंड करेंगे. बताया जा रहा है कि दिल्‍ली पहुंचने के बाद वह सीधे सीलमपुर इलाका जाएंगे. उम्‍मीद है कि इस दौरान वह पीड़ित परिवार के साथ ही अन्‍य लोगों से भी मुलाकात करेंगे. कुणाल हत्‍याकांड पर बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर और दिल्ली प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सबसे शर्मनाक बात यह है कि एक हफ़्ते पहले दिल्ली पुलिस ने डेटा दिया था कि दिल्ली में अपराध कम हो गए हैं. वे दिल्ली में अपराध को नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं और ऊपर से वे लोगों को गुमराह करने के लिए गलत डेटा तैयार कर रहे हैं. मुझे लगता है कि दिल्ली पुलिस वीआईपी सुरक्षा और कई दूसरे कामों में व्यस्त है.

लेडी डॉन गिरफ्तार
कुणाल हत्‍याकांड में एक्‍शन लेते हुए दिल्‍ली पुलिस ने सीलमपुर इलाके में लेडी डॉन के नाम से कुख्‍यात महिला को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान जिकरा के तौर पर की गई है. पुलिस ने बताया कि कुणाल सिंह की हत्या गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे उनके घर से कुछ मीटर की दूरी पर की गई थी. वह अपने बीमार पिता के लिए चाय बनाने के लिए दूध खरीदने के लिए बाहर निकले थे. हमले में घायल कुणाल को पास के जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. हत्या की खबर फैलते ही इलाके में तनाव फैल गया. सैकड़ों स्थानीय लोगों और कई हिंदू संगठनों के सदस्यों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया और हत्या में शामिल अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि गिरफ्तार महिला जिकरा कुणाल की हत्या के समय घटनास्थल पर मौजूद थीं.

homedelhi-ncr

सीलमपुर में मर्डर नंबर-6 के बाद उबाल, लोग बोले- हिन्‍दू हैं, प्रताड़ना झेल रहे

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *