आंधी-तूफान के बाद आग के तांडव, फसल जलकर राख, पेड़ गिरने से पिपली रोड बंद
Last Updated:
Kurukshetra Storm and Rain: कुरुक्षेत्र के गांव चंद्रभानपुरा में आंधी-तूफान के बाद आग लगने से खेतों और जानवरों को नुकसान हुआ. फायर ब्रिगेड देर से पहुंची, जिससे ग्रामीणों में गुस्सा है. कई इलाकों में बिजली-पानी …और पढ़ें

कुरुक्षेत्र में खेतों में खड़ी किसानों की फसल जलकर स्वाहा हो गई.
हाइलाइट्स
- कुरुक्षेत्र में आंधी-तूफान के बाद आग लगी.
- फसलें जलकर राख, जानवर झुलसे.
- पिपली रोड पेड़ गिरने से बंद.
कुरुक्षेत्र. हरियाणा के कुरुक्षेत्र के गांव चंद्रभानपुरा में आंधी-तूफान के बाद खेतों में आग लग गई. गांव के अंदर कई जानवर भी इस आग की चपेट में आकर झुलस गए. ग्रामीणों में गुस्सा है क्योंकि आग लगने के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड पहुंची. आग ने भयंकर रूप लेते हुए गांव के कई डेरों और खेतों में तांडव मचाया. गेहूं की फसल और फाने जलकर राख हो गए. फायर ब्रिगेड और डायल 112 की गाड़ियां मौके पर रवाना हुईं.
दरअसल, बीती रात को हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में आज तेज आंधी-तूफान से कई जगह आग लग गई. खेतों में खड़ी किसानों की फसल जलकर स्वाहा हो गई और किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया. वहीं, आग की चपेट में आकर कई जानवर भी झुलस गए. दिन-रात मेहनत करके किसानों ने अपनी फसल बोई थी और फसल अब जब पककर तैयार थी और मंडी में जाने से पहले ही आग लग गई. कुरुक्षेत्र के कई इलाकों में गेहूं के फानों में आग ने तांडव मचाया.
फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि उसे छोटे-छोटे घरों और मकानों में घुसने से पहले ही रोक लिया गया. नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. मगर तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि आग ने किस तरह भयंकर रूप ले लिया था. गौरतलब है कि आज मौसम ने एक बार फिर करवट ली और आंधी-तूफान से जन-जीवन प्रभावित हो गया. कई इलाकों में बिजली और पानी भी गुल हो गया. कई घंटे तक बिजली और पानी की सेवाएं बाधित रहीं. प्रदेश में कई जगह किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है.
गांव में अफरातफरी का माहौल
कुरुक्षेत्र के गांव दीवाना में तेज हवाओं चली और खेतों में लगे फाने में आग लग गई और गांव के चारों तरफ अफरा तफरी मच गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची मौके पर और पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा. उधर, कुरुक्षेत्र से पिपली के रास्ते में रेलवे कॉलोनी की दीवार के साथ लगता विशाल वृक्ष गिरकर पुल के बीच में गिर गया है, जिसके कारण कुरुक्षेत्र से पिपली की ओर जाने वाला ट्रैफिक बाधित हो गया है. बिजली गुल होने से लोगो की परेशानी बढ़ गई.
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan