16 साल में गेल ने 936 मेधावियों का पूरा कराया आईआईटी-एनआईटी का सपना

Kanpur News – कानपुर। प्रमुख संवाददाता गेल की सुपर 100 योजना ने पिछले 16 सालों में 936 गरीब

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 19 April 2025 05:16 AM
share Share
Follow Us on
16 साल में गेल ने 936 मेधावियों का पूरा कराया आईआईटी-एनआईटी का सपना

गेल की सुपर 100 योजना ने पिछले 16 सालों में 936 गरीब मेधावियों का आईआईटी और एनआईटी जाने का सपना पूरा किया है। जेईई मेंस का परिणाम घोषित होने से पहले शुक्रवार को तिलक नगर स्थित एक होटल में मीडिया से बातचीत करते हुए गेल के निदेशक एचआर आयुष गुप्ता ने बताया कि उत्कर्ष-गेल योजना का प्रयास सफल हो रहा है। 16 साल पहले कानपुर केंद्र की स्थापना हुई थी। इन 16 साल के दौरान कुल 2088 छात्र-छात्राओं को जेईई और नीट की तैयारी कराई गई। जिसमें 1645 छात्र-छात्राओं ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश लिया है। इसमें 458 को आईआईटी और 478 को एनआइटी में दाखिला मिला है। कोचिंग सेंटर से तैयारी कर अब ये युवा गेल के साथ फिर जुड़ रहे हैं। लेकिन, अब वे प्रोफेशनल्स के रूप में काम करेंगे। इस मौके पर गेल के अन्य अधिकारी और सुपर 100 के छात्र भी मौजूद रहे।