धमकी पर उतर आए ट्रंप! अमेरिका के सबसे बड़े अधिकारी को निकालने की तैयारी
Last Updated:
Trump vs Powell : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रशास ने फेड रिजर्व के चेयरमैन को निकालने की तैयारी शुरू कर दी है. ट्रंप ने पिछले दिनों खुलेआम कहा था कि मैं पॉवेल से खुश नहीं हूं और उन्हें निकालन…और पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन फेड चेयरमैन को निकालने की तैयारी में है.
हाइलाइट्स
- ट्रंप ने फेड चेयरमैन पॉवेल को हटाने की तैयारी की.
- ट्रंप पॉवेल से ब्याज दरें घटाने पर असंतुष्ट हैं.
- ट्रंप प्रशासन पॉवेल को हटाने के रास्ते खोज रहा है.
नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूरी तरह तानाशाही पर उतर आए हैं. जबसे कुर्सी पर बैठे हैं किसी की न सुनना ही नहीं चाहते. उन्हें बस एक ही धुन सवार है कि जो भी कहें उसे चुपचाप मान लिया जाए. जो भी सवाल करेगा, उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. ट्रंप के इस गुस्से का शिकार अब अमेरिका का सबसे बड़ा अधिकारी बनने जा रहा है, जिसे ट्रंप प्रशासन ने बाहर निकालने की तैयारियां शुरू कर दी हैं.
ट्रंप ने पिछले दिनों अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के चीफ जेरोम पॉवेल से ब्याज दरें घटाने के लिए कहा था, लेकिन मौजूदा हालात में इसे मुश्किल बताते हुए पॉवेल ने मना कर दिया. अब ट्रंप प्रशासन उन्हें कुर्सी से हटाने के रास्ते तलाश रहा है. सरकार के एक ही शीर्ष अधिकारी ने इस बात का संकेत भी दे दिया है.
क्या है ट्रंप प्रशासन की रणनीति
नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल के निदेशक केविन हैसेट से जब पूछा गया कि क्या केंद्रीय बैंक प्रमुख को हटाना संभव है तो उन्होंने जवाब दिया कि राष्ट्रपति और उनकी टीम पॉवेल को हटाने के रास्ते खोजने पर काम करती रहेगी. ट्रंप ने जबसे राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लिया है, वे अक्सर फेड चेयरमैन की आलोचना करते रहे हैं और अब उनका टकराव पूरी तरह सामने आ गया है.
सीधे हटाने का अधिकार नहीं
अमेरिकी राष्ट्रपति के पास फेडरल रिजर्व गवर्नरों को सीधे तौर पर हटाने का अधिकार नहीं है, लेकिन ट्रंप एक लंबी प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं, ताकि पावेल को हटाने का प्रयास किया जा सके और यह साबित किया जा सके कि ऐसा करने का उचित कारण भी है. मजे की बात ये है कि पॉवेल का नाम ट्रंप ने ही अपने पहले कार्यकाल के दौरान फेड रिजर्व चेयरमैन के लिए नामित किया था और अब उन पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं.
क्यों शुरू हुआ दोनों में टकराव
पॉवेल ने पिछले दिनों कहा था कि ट्रंप के टैरिफ लगाने से अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ेगा और फेड रिजर्व के सामने महंगाई व बेरोजगारी को थामने की बड़ी चुनौती खड़ी हो जाएगी. इससे नाराज ट्रंप ने उन्हें खुली धमकी दे डाली. ट्रंप ने कहा था, ‘मैं उस आदमी से खुश नहीं हूं और मैं यह उन्हें बताना चाहता हूं और मैं कहता हूं कि उन्हें बाहर निकालना चाहता हूं तो यह काम भी बहुत तेजी से हो जाएगा.’ इससे पहले ट्रंप ने फेड रिजर्व से ब्याज दरें घटाने के लिए भी कहा था, जिसे पॉवेल ने नहीं माना.
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan