शीतला अष्टमी 21 को, इसके बाद न खाएं बासी भोजन

Kanpur News – कानपुर में वसंत ऋतु का अंतिम दिन वैशाख कृष्ण पक्ष अष्टमी को शीतला अष्टमी के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष यह 21 अप्रैल को है। इस दिन बासी भोजन खाना बंद कर दिया जाता है और माता शीतला का पूजन किया जाता…

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 18 April 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
शीतला अष्टमी 21 को, इसके बाद न खाएं बासी भोजन

कानपुर। वसंत ऋतु का अंतिम दिन वैशाख कृष्ण पक्ष अष्टमी को शीतला अष्टमी यानी बसौड़ा अष्टमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन के बाद से बासी भोजन खाना बंद कर दिया जाता है। इस वर्ष 21 अप्रैल को बसौड़ा अष्टमी पड़ रही है, इसमें शीतला माता का पूजन किया जाता है। माता शीतला को स्वच्छता की देवी माना जाता है। ज्योतिष सेवा संस्थान के अध्यक्ष आचार्य पवन तिवारी ने कहा कि इस दिन व्रत करने से शीतला देवी प्रसन्न होती हैं। उन्होंने कहा कि इससे व्रती के कुल में दाहज्वर, पीतज्वर, नेत्रों के समस्त रोग आदि दूर हो जाते हैं।