गुरमत समागम में शबद कीर्तन से निहाल हुई संगत
Kanpur News – कानपुर में गुरुद्वारा बाबा नामदेव जी में श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाशोत्सव पर गुरमत समागम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शबद कीर्तन हुआ और गुरु जी के जीवन के बारे में बताया गया। 27 अप्रैल को मोती…
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 18 April 2025 10:25 PM

कानपुर। गुरुद्वारा बाबा नामदेव जी में शुक्रवार को श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाशोत्सव पर गुरमत समागम का आयोजन किया गया। समागम में शबद कीर्तन सा धरती भई आवली जीथे मेरा सतगुरु बैठा आए.. और गुरु तेग बहादुर सिमरिया घर नो निधि आवे थाए… से संगत निहाल हुई। गुरु तेग बहादुर जी के जीवन वृतांत के बारे में बताया गया। सरदार नीतू सिंह ने कहा कि गुरुद्वारा 27 अप्रैल को मोती झील में संगत जोड़ मेला लगाएगा। इसमें पटना के सरबजीत सिंह, जगजीत सिंह, ज्ञानी हरनाम सिंह आएंगे। वाहेगुरु सतनाम के जयकारों के साथ संगत ने गुरु का लंगर छका। यहां सदाचरणजीत सिंह, गुरदीप सिंह सहगल, हरदयाल सिंह, श्रीचंद असरानी, सुरेंद्र कौर, बलजीत कौर, सोनिया नीना आदि मौजूद रहीं।