विवि में छात्रों ने शूटिंग कर बनाई फिल्म, दिखाई समाज की वास्तविकता
Kanpur News – कानपुर में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के परिसर में विद्यार्थियों ने शॉर्टफिल्म की शूटिंग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने 24 घंटे में शॉर्टफिल्म बनाने का…

कानपुर। संवाददाता छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के परिसर में शुक्रवार को विद्यार्थियों ने शॉर्टफिल्म की शूटिंग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, रंगशिला प्रोडक्शन और जेआईएमएमसी ने फिल्म मेकिंग वर्कशॉप में 24 घंटे में शॉर्टफिल्म बनाने का चैलेंज दिया। छात्रों ने एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) और उसका भविष्य, महिला सशक्तीकरण, स्वच्छता और शताब्दी वर्ष का सीएसजेएमयू जैसे विषय पर शॉर्ट फिल्म बनाई।
फिल्म डायरेक्टर अवनीश मिश्रा ने कहा कि छात्र फिल्म बनाते समय क्वॉलिटी ऑफ वर्क का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि फिल्म मेकिंग में टीम वर्क बहुत महत्वपूर्ण है। पटकथा लेखक सचिन मालवीय ने छात्रों को फिल्म निर्माण में आ रही समस्याओं को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहानी के निर्माण से लेकर स्क्रीन प्ले तक के हर चरण को विस्तार से समझाया। उन्होंने डायलॉग राइटिंग, डेवलपमेंट ऑफ कैरेक्टर और प्लॉट स्ट्रक्चर के बारे में समझाया। अभिनेता शशि भूषण चतुर्वेदी ने अभिनय की बारीकियों को समझाया और कैमरे के सामने आत्मविश्वास से प्रस्तुति देने के टिप्स दिए। उन्होंने स्क्रिप्ट रीडिंग, इमोशनल एक्सप्रेशन और डायलॉग डिलीवरी पर विशेष ध्यान दिया। छात्रों ने अभ्यास कर अपनी गलतियों को सुधारा। विभागाध्यक्ष डॉ. विशाल शर्मा ने कहा कि शनिवार को कार्यशाला का समापन विश्वविद्यालय के तात्या टोपे सीनेट हॉल में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रों की बनाई गई शॉर्टफिल्म की स्क्रीनिंग के साथ मूल्यांकन कर पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर आने वाली टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर डॉ. ओम शंकर गुप्ता, डॉ. योगेंद्र पांडेय, डॉ. रश्मि गौतम आदि उपस्थित रहीं।