दहेज को लेकर महिला को पीटा, मुकदमा
Kanpur News – दहेज को लेकर महिला को पीटा, मुकदमा दहेज को लेकर महिला को पीटा, मुकदमा दहेज को लेकर महिला को पीटा, मुकदमा
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 18 April 2025 08:32 PM

कानपुर। काकादेव में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने महिला से मारपीट की। जबकि, सास पर गला दबाने का आरोप है। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई है। विजय नगर अंबेडकर नगर निवासी सपना वर्मा की तहरीर के अनुसार 18 अप्रैल 2022 को उनका विवाह मूसानगर डोभा निवासी संतोष धानुक से हुआ था। शादी के कुछ दिनों बाद ही दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। मांग पूरी न होने पर पति समेत ससुरालियों ने पीटा। घर टूटने से बचाने के लिए सब कुछ सहती रही, लेकिन उनकी हरकतों में कोई सुधार नहीं आया। फिर पीड़िता ने थाने मे शिकायत की। काकादेव थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जा रही है।