दिल्ली-NCR में हल्की बारिश की चेतावनी, 50 की स्पीड से चलेंगी तूफानी हवाएं
Delhi Mausam: मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही बहुत हल्की बारिश की चेतावनी दी है। इस रिपोर्ट में 24 अप्रैल तक का हाल…

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले 24 घंटे के दौरान मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी की चेतावनी दी है। इस दौरान गरज चमक के साथ धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी जारी की गई है। रात में हवा की स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़कर 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक देखी जा सकती है। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने 19 अप्रैल को भी मौसम खराब रहने का अनुमान जताया है। IMD ने 19 अप्रैल को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की चेतावनी दी है। इस दौरान गरज चमक के साथ धूल भरी आंधी या तूफानी हवाएं चलने का भी अनुमान है। हवा की स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जा सकती है। कभी-कभी हवा की स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।
मौसम विभाग की मानें तो 19 अप्रैल को अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, 20 अप्रैल को भी आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चल सकती हैं। इस दिन अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड होने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने 21, 22 और 23 अप्रैल को अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इन तीनों ही तारीखों पर आसमान साफ रहेगा लेकिन लू चलने का अनुमान नहीं है। मौसम विभाग की मानें तो 24 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किए जाने का अनुमान है। इस तारीख से तापमान में बढ़ोतरी तो देखी जाएगी लेकिन इस दिन लू चलने का अनुमान नहीं है।
www.livehindustan.com