लिवर में गांठ बनने पर दिखाई देते हैं ये लक्षण, जानिए क्या है इसके कारण


Liver Lump Symptoms : लिवर हमारे शरीर का एक प्रमुख अंग है, जो पाचन, विषाक्त पदार्थों को निकालने और ऊर्जा संचयन जैसे- कई आवश्यक कार्यों में मददगार साबित हो सकता है. जब लिवर में गांठ बनने लगती है, तो यह शरीर के संपूर्ण स्वास्थ्य पर असर डाल सकती है. ये गांठें कभी-कभी सामान्य होती हैं, लेकिन कई बार यह लिवर कैंसर का संकेत भी हो सकती हैं. ऐसे में समय पर लक्षणों को पहचानना और सही जांच कराना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं लिवर में गांठ के लक्षण क्या हैं?
लिवर में गांठ के लक्षण
लिवर में गांठ बनने पर शरीर में कुछ अलग लक्षण दिखाई देते हैं, जिसपर ध्यान देना बहुत ही जरूरी है. हालांकि, ये लक्षण अन्य बीमारियों से भी मिलते-जुलते हो सकते हैं, लेकिन यदि ये लक्षण लंबे समय तक बने रहें, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें-
- पेट के ऊपरी दाएं हिस्से में दर्द या भारीपन
- भूख न लगना और वजन घटना
- थकान और कमजोरी महसूस होना
- पेट में सूजन या फुलाव जैसा दिखना
- त्वचा और आंखों का रंग पीला दिखाई देना
- जी मिचलाना और उल्टी आना
- गांठ या सूजन महसूस होना, इत्यादि.
लिवर में गांठ बनने के कारण
हेपेटाइटिस संक्रमण (Hepatitis B और C)
लिवर में गांठ बनने के पीछे हेपेटाइटिस संक्रमण हो सकता है. यह वायरस लिवर की कोशिकाओं को क्षतिग्रस्त कर सकता है और कैंसर की संभावना बढ़ा सकता है.
लंबे समय तक शराब का सेवन
अत्यधिक शराब पीने से लिवर सिरोसिस हो सकता है, जिससे गांठ बनने की आशंका बढ़ जाती है. अगर आप अधिक शराब का सेवन करते हैं, तो इस आदत को तुरंत छोड़ दें.
फैटी लिवर डिजीज (NAFLD)
लिवर में गांठ बनने के लक्षण फैटी लिवर डिजीज हो सकते हैं. दअसल, मोटापा और डायबिटीज के कारण लिवर में फैट जमा हो जाता है, जिससे सूजन और गांठें बन सकती हैं.
लिवर में गांठ का इलाज
अगर आपको लिवर में गांठ के लक्षण दिखे, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. डॉक्टर आपको अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एमआरआई और ब्लड टेस्ट (जैसे AFP – अल्फा फेटोप्रोटीन) कराने की सलाह दे सकते हैं.
गांठ की प्रकृति जानने के लिए बायोप्सी भी की जा सकती है. उपचार गांठ के प्रकार आकार, स्थान और मरीज की सामान्य स्थिति पर निर्भर करता है. इलाज में सर्जरी, कीमोथैरेपी, रेडिएशन या टार्गेटेड थेरेपी शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें – चेहरे पर सर्जरी को लेकर ट्रोल हो रहीं मौनी रॉय, जानें ऐसा करने पर क्या हो सकते हैं नुकसान
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )