कल्याणपुर में पड़ोसी ने रची थी कारोबारी की पत्नी से लूट की साजिश
Kanpur News – कल्याणपुर में पनकी पुलिस ने कारोबारी की पत्नी से चेन लूट की वारदात का खुलासा किया। लूट का आरोप कारोबारी के पड़ोसी सागर वर्मा और उसके दो दोस्तों पर है। वेद प्रकाश की पत्नी भावना सोनकर पर लूट का हमला…
कल्याणपुर। पनकी पुलिस ने कारोबारी की पत्नी से हुई चेन लूट की वारदात का शुक्रवार को खुलासा कर दिया। कारोबारी के पड़ोसी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर लूट की वारदात की साजिश रची थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। शताब्दी नगर के शिवालिक भवन में रहने वाले डिब्बा कारोबारी वेद प्रकाश की पत्नी भावना सोनकर बुधवार को घर पर अकेले थीं। तभी घर में घुसे दो लुटेरों ने उनकी चेन लूट ली थी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। शक के आधार पर पुलिस ने कारोबारी के पड़ोसी सागर वर्मा को हिरासत में लिया। पूछताछ में सागर वर्मा ने बताया कि अय्याशी के लिए उसने कारोबारी के घर लूट की साजिश रची थी। वारदात में उसने रतनपुर निवासी अपने दोस्तों आदित्य राजपूत और अंकुर पाल को शामिल किया था। आदित्य और अंकुर ने मिलकर लूट की वारदात की थी। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पनकी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि नशे और लड़की बाजी की लत के चलते आरोपितों ने घटना को अंजाम दिया था।