समझ बैठे खिलौना, पैर लगते ही धमाका; मालदा में बम जैसी चीज फटने से 5 बच्चे घायल
Last Updated:
Malda West Bengal News: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में ‘बम जैसी चीज’ फटने से पांच बच्चों के घायल होने की खबर है. ये बच्चे एक खाली पड़ी इमारत में खेल रहे थे.

सांकेतिक तस्वीर (AI Generated)
हाइलाइट्स
- पश्चिम बंगाल के मालदा में बम जैसी चीज फटने से 5 बच्चे घायल.
- खाली पड़ी इमारत में हुआ हादसा. 2 बच्चों की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती.
- लोकल पुलिस विस्फोटक वस्तु की जांच कर रही है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक इलाके में गुरुवार को एक बम जैसी संदिग्ध वस्तु में हुए धमाके से पांच बच्चे घायल हो गए. हादसा उस समय हुआ जब बच्चे एक सुनसान इमारत के आंगन में खेल रहे थे. डिरगानगर इलाके में स्थित इस पुरानी इमारत के परिसर में बच्चों को एक अजीब सी वस्तु जमीन पर पड़ी मिली. उनमें से एक बच्चे ने जब उसे लात मारी, तो अचानक तेज धमाका हुआ. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घायल बच्चों की उम्र 8 से 12 साल के बीच है.
PTI के मुताबिक, धमाके में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें सिलमपुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई है. फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि विस्फोटक वस्तु वहां कैसे पहुंची और इसके पीछे कौन लोग हो सकते हैं.
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan