तेजस राजधानी एक्सप्रेस जैसा रुतबा, सिर्फ ₹940 में पटना से दिल्ली तक का सफर
Last Updated:
Indian Railway News: भारतीय रेल लगातार खुद को मॉर्डनाइज कर रहा है. यही वजह है कि तेजस, वंदे भारत, अमृत भारत जैसी ट्रेनें अपनी सेवाएं दे रही हैं, जबकि देशवासियों को अब बुलेट ट्रेन का बेसब्री से इंतजार है.

हावड़ा से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन पटना होकर नेशनल कैपिटल पहुंचती है.
हाइलाइट्स
- राजेंद्र नगर टर्मिनल तेजस राजधानी एक्सप्रेस रेलवे की प्रीमियम ट्रेन है
- दुरंतो सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रुतबा भी राजधानी ट्रेन के बराबर का है
- पटना से होकर दिल्ली आने वाली दुरंतो एक्सप्रेस में स्लीपर कोच भी हैं
नई दिल्ली/पटना. बिहार की रजाधानी पटना और नेशनल कैपिटल दिल्ली के बीच रोजना दर्जनों ट्रेनें चलती हैं. इसके बावजूद पटना से दिल्ली या फिर दिल्ली से पटना के बीच चलने वाली ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिल पाना कतई आसान नहीं होता है. समय रहते बुकिंग न कराने पर लोग कंफर्म टिकट के लिए तरसते रहते हैं. इंडियन रेलवे का यह रूट यात्रियों के लिहाज से सबसे व्यस्त रेलमार्ग है. पटना-दिल्ली रूट पर चलने वाली ट्रेनें हमेशा फुल रहती हैं. इसे देखते हुए भारतीय रेल की ओर से इस रूट पर कई प्रीमियम ट्रेनों का ऑपरेशन भी किया जाता है. इनमें पटना तेजस राजधानी एक्सप्रेस, गुवाहाटी-नई दिल्ली राजधानी, हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो सुपरफास्ट जैसी ट्रेनें शामिल हैं. हावड़ा से चलकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली दुरंतो सुपरफास्ट ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलती है. यह ट्रेन सप्ताह के हर सोमवार और शुक्रवार को हावड़ा से दिल्ली के बीच चलती है. पटना जंक्शन पर भी इसका स्टॉपेज है. इस ट्रेन का रुतबा राजधानी ट्रेन जैसा है, पर इसमें एक खास बात भी है. दुरंतो एक्सप्रेस में स्लीपर कोच भी होते हैं, ताकि कम पैसे खर्च कर यात्री हाई क्वालिटी फैसिलिटी का लुत्फ उठाते हुए सफर कर सकें. इसका किराया AC से काफी कम होता है.
दरअसल, दुरंतो प्रीमियम सुपरफास्ट ट्रेन को लंबी दूरी की यात्रा को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है. समय के साथ इसकी उपयोगिता को समझते हुए ओरिजिन और लास्ट डेस्टिनेशन के बीच में कुछ स्टॉपेज बढ़ाए गए हैं. इसके बावजूद दुरंतो ट्रेन का स्टॉपेज राजधानी जैसी सुपरफास्ट ट्रेनों से भी कम हैं. हावड़ा जंक्शन से चलकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक जाने वाली दुरंतो सुपरफास्ट ट्रेन पैसेंजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है. मुख्य रूप से इसकी दो वजहें हैं. पहली यह कि दुरंतो एक्सप्रेस AC-3 से AC-1 तक के कोच हैं, जिससे पैसेंजर्स लग्जरी सुविधाओं के साथ यात्रा कर सकते हैं. दूसरी यह कि दुरंतो सुपरफास्ट ट्रेन में स्लीपर कोच भी जोड़े गए हैं, जिससे लोग कम बजट में भी तूफानी ट्रेन से सफर का मजा उठा सकते हैं. स्टॉपेज कम होने की वजह से यह ट्रेन काफी प्रतिकूल परिस्थितियों में ही लेट होती है. आमतौर पर दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन समय पर रहती है.
कम किराये में तूफानी सफर
दुरंतो सुपरफास्ट ट्रेन में एसी-3, एसी-2 और एसी-1 के साथ ही स्लीपर कोच भी होते हैं. दुरंतो में स्लीपर कोच जोड़ने के पीछे का उद्देश्य कम बजट में बेहतर यात्रा का लुत्फ उठाने वाले लोगों को राहत प्रदान करना है. दुरंतो सुपरफास्ट के एसी कोच से पटना से नई दिल्ली तक का सफर तय करने के लिए 2385 रुपये चुकाने होते हैं. वहीं, एसी-1 का किराया 4045 रुपये है, जबकि इसी ट्रेन के स्लीपर कोच से यात्रा करने के लिए महज 940 रुपये ही चुकाने होते हैं. ऐसे में प्रीमियम ट्रेन से हजार रुपये से भी कम खर्च कर यात्रा संभव हो जाता है. आमतौर पर दुरंतो ट्रेन के स्लीपर कोच में टिकट मिल पाना काफी मुश्किल होता है, यदि समय रहते बुकिंग करा ली तो फिर वीआईपी ट्रैवल पक्की हो जाती है.
तेजस राजधानी के मुकाबले कम स्टॉपेज
अब बात करते हैं दुरंतो एक्सप्रेस और पटना तेजस राजधानी ट्रेन के स्टॉपेज के बारे में. पटना से नई दिल्ली के बीच दुरंतो सुपरफास्ट ट्रेन महज दो स्टेशनों पर ठहरती है. पटना जंक्शन से डिपार्चर होने के बाद दीन दयाल उपाध्याय और कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशनों पर ठहरती है. दूसरी तरफ, राजेंद्र नगर टर्मिनल से रवाना होने के बाद तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पटना जंक्शन, दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर ठहरती है. इस तरह तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पटना से प्रस्थान करने के बाद तीन स्टेशनों पर ठहरती है, जबकि दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन महज दो रेलवे जंक्शन पर रुकती है.
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan