तपती दुपहरी में एक दिन की नवजन्मी बच्ची को घर के दरवाजे पर लावारिस छोड़कर फरार
Last Updated:
यमुनानगर के गांव टेही में एक मां ने नवजात बच्ची को टॉवल में लपेटकर किसी के घर के आगे छोड़ दिया. पुलिस ने बच्ची को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. बच्ची स्वस्थ है. पुलिस मां की तलाश कर रही है.

चाइल्ड प्रोटेक्शन अधिकारी रंजन शर्मा ने बताया कि बच्ची को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं.
हाइलाइट्स
- यमुनानगर में नवजात बच्ची लावारिस मिली.
- बच्ची स्वस्थ, सिविल अस्पताल में भर्ती.
- पुलिस मां की तलाश में जुटी.
परवेज खान
यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर जिले के गांव टेही में आज दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. जब लोग अपने घरों में एसी और कूलर की ठंडी हवा का आनंद ले रहे थे, तब एक मां ने अपनी नवजात बच्ची को टॉवल में लपेटकर किसी के घर के आगे छोड़ दिया. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को सिविल अस्पताल यमुनानगर के शिशु वार्ड में भर्ती कराया, जहां उसका स्वास्थ्य जांचा जा रहा है.
दरअसल, हम अक्सर ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा सुनते हैं, लेकिन कुछ लोग बेटियों को स्वीकार नहीं कर पाते. लेकिन यमुनानगर के गांव टेही में भी ऐसा ही मामला सामने आया. एक मां ने अपनी एक दिन की नवजात बेटी को टॉवल में लपेटकर किसी के घर के दरवाजे के आगे छोड़ दिया और फरार हो गई. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बच्ची को सिविल अस्पताल के निक्कू वार्ड में भर्ती कराया, जहां उसका स्वास्थ्य जांचा जा रहा है.
चाइल्ड प्रोटेक्शन अधिकारी रंजन शर्मा ने बताया कि बच्ची को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. कुछ लोग इसे मां की गलती मान रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि यह बच्ची नाजायज हो सकती है. फिलहाल, पुलिस मां की तलाश में जुटी है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. गांव में सीसीटीवी कैमरे नहीं होने के कारण पुलिस को थोड़ी मुश्किल हो रही है. हालांकि, बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ बताई जा रही है और उसे पंचकूला भेजने की योजना है.
बच्ची को भेजा जाएगा पंचकूला
चाइल्ड प्रोटेक्शन अधिकारी रंजन शर्मा ने बताया कि बच्ची का स्वास्थ्य ठीक है और उसे जल्द ही पंचकूला भेजा जाएगा. फिलहाल, पुलिस भी मामले की जांच कर रही है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ की. हालांकि, मामला गांव का है, इसलिए पुलिस को थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, क्योंकि गांव में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं.
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan