जैसे मिटे डायनासोर, वैसे गायब होंगे कूड़े के पहाड़, दिल्ली के मंत्री का प्लान

Edited by:

Last Updated:

Delhi Garbage Landfills: ‘दिल्ली में कूड़े के पहाड़ों को उसी तरह खत्म करेंगे, जैसे धरती से डायनासोर गायब हो गए थे’. यह दावा है दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का.

जैसे मिटे डायनासोर, वैसे गायब होंगे कूड़े के पहाड़, दिल्ली के मंत्री का प्लान

मनजिंदर सिंह सिरसा ने किया गाजीपुर लैंडफिल साइट का दौरा.

हाइलाइट्स

  • दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने किया गाजीपुर लैंडफिल का दौरा.
  • जैसे डायनासोर गायब हुए, वैसे ही गायब होंगे कूड़े के पहाड़, सिरसा का वादा.
  • डेली 4000 मीट्रिक टन कूड़े की प्रोसेसिंग हो रही, इसे 9 हजार करने का टारगेट.

नई दिल्ली: गाजीपुर मे कूड़े का पहाड़ अब सिर्फ दिल्ली की बदनसीबी नहीं, बल्कि राजनीति का फोकल पॉइंट बन चुका है. दिल्ली सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति, उद्योग, वन एवं पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा जब गाजीपुर लैंडफिल साइट पहुंचे तो सिर्फ निरीक्षण नहीं किया, बल्कि एक बड़ा ऐलान भी कर दिया. सिरसा ने कहा कि ‘जैसे धरती से डायनासोर गायब हो गए, वैसे ही दिल्ली से कूड़े के पहाड़ भी गायब होंगे.’ इस अलंकारिक घोषणा के पीछे सिरसा की मंशा सिर्फ सफाई तक सीमित नहीं थी, बल्कि इसके ज़रिए उन्होंने साफ कर दिया कि अब दिल्ली को गंदगी और भ्रष्टाचार, दोनों से मुक्त करना है. सिरसा ने यह भी कहा कि दिल्ली में कूड़े के पहाड़ों को हटाने के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादा किया है, उसे पूरा करने को लेकर गंभीर है. दिल्ली के लोगों को साफ हवा और पानी मिलना चाहिए, और इसके लिए उनकी सरकार दिन-रात काम कर रही है.

गाजीपुर लैंडफिल साइट पर अब तक लगभग लाखों मीट्रिक टन कूड़े को प्रोसेस किया जा चुका है. इस साइट पर रोजाना लगभग 4,000 मीट्रिक टन कूड़े की प्रोसेसिंग की जा रही है, और जून तक इसे बढ़ाकर 9,000 मीट्रिक टन प्रति दिन करने का लक्ष्य है. इसके लिए उच्च क्षमता वाली ट्रॉमेल मशीनों का उपयोग किया जा रहा है.

‘भ्रष्‍ट लोगों पर CBI का एक्शन’

सिरसा ने ‘आप’ नेता दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई और ईडी रेड को लेकर भी विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, उनके खिलाफ सीबीआई और ईडी की कार्रवाई होनी चाहिए. ईडी, सीबीआई जैसे एजेंसियों का काम ही भ्रष्ट लोगों को बंद करना है. जो भी भष्टाचार करेगा, उसे जेल जाना पड़ेगा. पीएम मोदी की सरकार इस पर गंभीरता से काम कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को बर्बाद किया और अब पंजाब को भी बर्बाद करने की कोशिश में जुटे हैं.

homedelhi-ncr

जैसे मिटे डायनासोर, वैसे गायब होंगे कूड़े के पहाड़, दिल्ली के मंत्री का प्लान

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *