ग्रेनेड की ट्रेनिंग देने का आरोपी सेना का जवान, इंस्टाग्राम के जरिए दी थी सीख

Reported by:

Last Updated:

GRENADE ATTCK NEWS: सेना में सोशल मीडिया पर पाबंदी है. ताकी कोई हनी ट्रैप ना हो सके, सेना की खुफिया जानकारी दुश्मन के हाथ ना लग सके. सोशल मीडिया के जरिए ट्रेनिंग लेने के कई मामले तो सामने आए है, लेकिन किसी सेना…और पढ़ें

ग्रेनेड की ट्रेनिंग देने का आरोपी सेना का जवान, इंस्टाग्राम के जरिए दी थी सीख

ऑनलाइन ग्रेनेड ट्रेनिंग के आरोप में पंजाब पुलिस ने सेना के जवान को गिरफ्तार किया

हाइलाइट्स

  • सेना के जवान पर ग्रेनेड ट्रेनिंग देने का आरोप.
  • पंजाब पुलिस ने जवान को गिरफ्तार किया.
  • सेना में सोशल मीडिया पर पाबंदी है.

GRENADE ATTCK NEWS: पंजाब पुलिस हाथों में गैर जमानती वॉरंट लेकर राजौरी के आर्मी यूनिट में पहुंची थी. मामला था सेना के एक जवान के खिलाफ सोशल मीडिया के जरिए ग्रैनेड चलाने की ट्रेनिंग देने का आरोप. सेना के जवान को पंजाब पुलिस ने आर्मी यूनिट से ही गिरफ्तार किया है. सेना ने इस मामले में अपना आधिकारिक बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है कि पंजाब पुलिस ने आरोपी सैनिक की यूनिट में गैर जमानती वॉरंट के साथ संपर्क किया था. भारतीय सेना ने जांच के लिये जवान को पंजाब पुलिस को सौंपा दिया.सेना इस घटना की जांच में पंजाब पुलिस के साथ पूरा सहयोग कर रही है.जिस मामले में जवान की गिरफ्तारी हुई है वहा मार्च महीने का है. जब जलंधर के एक यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड फेंकने की घटना हुई था.

पाक गैंगस्टर ने ली थी घटना की जिम्मेदारी
पंजाब पुलिस ने जवान को अदालत में पेश किया. जहां उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. 15 और 16 मार्च की रात को यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर ग्रैनोड फेंका गया था. इस मामले में अब तक 9 लोगों को पंजाब पुलिस गिरफतार कर चुकी है. मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि सुखचरण सिंह सेना में तैनात है. फिलहाल वह राजौरी में तैनात था. रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड अटैक में गिरफ्तार हार्दिक कंबोज से पूछताछ के बाद सुखचरण का नाम सामने आया था. पूछताछ में इंस्टाग्राम के जरिए सुखचरण सिंह ने ग्रेनेड को कैसे फैंका जाता है यह सिखाया था. इस घटना की जिम्मेदारी पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने ली थी.

सेना में सोशल मीडिया है बैन
भारतीय सेना में जासूसी और सेना के जवानों को सोशल मीडिया के जरिए हनी ट्रैप करने की कोशिशे जारी रहती है. जिसे लेकर सेना ने कड़ा रुख अपनाया था और सेना के सर्विंग सैनिकों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पूरी तरह से पाबंदी है. जिनमें कई डेटिंग एप भी थे. यह पाबंदी अब भी जारी है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, वी चैट, वाइबर, जूम, ट्रू कॉलर, पबजी, क्लब फैक्ट्री, टिंडर, डेली हंट, हंगामा, सॉन्ग्स डॉट पीके सहित कुल 89 एप शामिल को बैन किया था. जिनके भी एटकाउंट इन प्लेटफार्म पर थे सभी को डीएक्टिवेट नहीं बल्कि डिलीट करने का फरमान जारी किया गया था. बाकायदा सेना लगातार इसकी चैकिंग भी करती रहती है. कोई एडवायजरी का उलंघन करता पाया जाता है तो उस के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है.

homenation

ग्रेनेड की ट्रेनिंग देने का आरोपी सेना का जवान, इंस्टाग्राम के जरिए दी थी सीख

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *