FD ही नहीं सेविंग अकाउंट पर भी बैंकों ने घटाया ब्याज, जानें SBI-PNB समेत किस Bank में अब कितना मिल रहा इंटरेस्ट

Saving account
Photo:FILE सेविंग अकाउंट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद तमाम बैंकों ने एफडी पर ब्याज घटाया है। यानी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर अब रिटर्न कम मिलेगा। इतना ही नहीं, बैंकों ने बचत खाता (सेविंग अकाउंट) पर भी ब्याज में कमी की है। आपको बता दें कि पिछले एक सप्ताह में, सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने बचत खाता पर ब्याज घटाया है। इस कटौती के बाद अधिकांश सरकारी बैंक इस समय बचत खातों पर 2.7% से लेकर अधिकतम 2.9% तक ब्याज दे रहे हैं। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे बड़े बैंक केवल 2.7% ब्याज दे रहे हैं।

प्राइवेट बैंक में कितना मिल रहा ब्याज 

प्राइवेट सेक्टर की बैंक की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा, यस बैंक, आईडीएफसी बैंक, फेडरल बैंक, बंधन बैंक और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक सभी 3% ब्याज दे रहे हैं। वहीं, आरबीएल बैंक सबसे ज्यादा 3.25% ब्याज दे रहा है। एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक और कर्नाटक बैंक सभी अपने बचत खाता ग्राहकों को 2.75% ब्याज दर दे रहे हैं। निजी क्षेत्र के ऋणदाताओं में, आरबीएल बैंक अपने बचत खाता ग्राहकों को सबसे ज़्यादा 3.25% ब्याज दे रहा है।

ज्यादा ब्याज चाहिए तो क्या करें? 

अगर आप सेविंग अकाउंट में जमा रकम पर ज्यादा ब्याज चाहते हैं तो स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर रुख कर सकते हैं। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.25% प्रति वर्ष की दर से ब्याज दे रहा हैं। बैंक ₹1 लाख तक की जमा राशि पर 6% ब्याज देता है। ब्याज मासिक रूप से क्रेडिट किया जाता है। फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 4% की दर से ब्याज दे रहा है। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस  4.50% प्रति वर्ष की दर से ब्याज दे रहा है। ₹1 लाख तक की जमा राशि पर 3.25% ब्याज मिल रहा है।

Latest Business News

India TV Hindi