Rain Alert: कल से बदलेगा उत्तर भारत का मौसम, तीन दिनों तक होगी बारिश, आंधी तूफान की भी चेतावनी

IMD Rainfall Alert, Weather Update 17 April: देशभर में गर्मी का दौर चल रहा है। लेकिन इस बीच खुशखबरी सामने आई है। मौसम विभाग ने बताया है कि राजस्थान में 19 अप्रैल, सौराष्ट्र और कच्छ में 18 अप्रैल से हीटवेव खत्म होने जा रही है। इसके अलावा, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 20 अप्रैल तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर रहेगा, जिसमें से 18 और 19 अप्रैल यानी कि कल और परसों भारी बारिश होगी। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कल से मौसम बदलेगा और तीन दिनों (18-20 अप्रैल) तक बारिश, आंधी तूफान आदि का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत में अगले पांच दिनों तक 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। विदर्भ में 17 अप्रैल, छत्तीसगढ़ में 17 और 18 अप्रैल को बारिश, आंधी तूफान व तेज हवाओं का अनुमान है। सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार में 17 अप्रैल, गंगीय पश्चिम बंगाल में 18 अप्रैल, अरुणाचल प्रदेश में 17, 22 और 23 अप्रैल, असम, मेघालय में 17, 18 और 20-23 अप्रैल, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 17, 18, 20-22 अप्रैल के बीच भारी बरसात होने जा रही है। गंगीय पश्चिम बंगाल में 17 अप्रैल को ओले गिरेंगे।
उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस मौसम बिगाड़ेगा। इसकी वजह से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 18, 19 अप्रैल को 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। आंधी तूफान व बारिश का अलर्ट है। हिमाचल प्रदेश में 20, उत्तराखंड में 20 और 21 अप्रैल को बारिश, आंधी तूफान व बिजली कड़कने का अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 18 व 19 अप्रैल को भारी बारिश होने वाली है। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में 18-20 अप्रैल के बीच बारिश होगी, आंधी तूफान, बिजली कड़कने की चेतावनी है। साथ ही 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। पूर्वी राजस्थान की बात करें तो 17 अप्रैल, पश्चिमी राजस्थान में 18 व 19 अप्रैल को धूल भरी आंधी चलने वाली है।
उत्तर पश्चिम भारत के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा, लेकिन दो दिनों के बाद इसमें चार डिग्री की बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा, मध्य भारत में अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
www.livehindustan.com