IAS अधिकारी स्वामी के दादा की मौत, घर में जिंदा जले 100 साल के बुजुर्ग श्रीचंद
Last Updated:
चरखी दादरी में शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर 100 वर्षीय श्रीचंद स्वामी की मौत हो गई. वे आईएएस अधिकारी सौरभ स्वामी के दादा थे. पुलिस और एफएसएल टीम ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

मृतक की पहचान श्रीचंद स्वामी के रूप में हुई है, जो आईएएस अधिकारी सौरभ स्वामी के दादा थे.
हाइलाइट्स
- शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर 100 वर्षीय श्रीचंद स्वामी की मौत.
- श्रीचंद स्वामी आईएएस अधिकारी सौरभ स्वामी के दादा थे.
- पुलिस और एफएसएल टीम ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
चरखी दादरी. हरियाण के दादरी शहर के रामलीला ग्राउंड के पास शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से घर में सो रहे करीब 100 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक की पहचान श्रीचंद स्वामी के रूप में हुई है, जो आईएएस अधिकारी सौरभ स्वामी के दादा थे. सौरभ स्वामी फिलहाल राजस्थान में तैनात हैं. पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, श्रीचंद स्वामी रात को खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो गए थे. बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई और चारपाई पर सो रहे श्रीचंद स्वामी जिंदा जल गए. सुबह जब परिजनों ने उन्हें जले हुए हाल में देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा.
पिता रात को खाना खाकर सो गए थे-बेटा
श्रीचंद स्वामी के बेटे अशोक स्वामी ने बताया कि उनके पिता रात को खाना खाकर सो गए थे. जहां वे सो रहे थे, वहां से बिजली की तारें गई हुई थीं, जो टूटकर गिरने से उन्हें करंट लगा और आग लग गई. सुबह जब उन्होंने देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. सिटी थाना एसएचओ सन्नी कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची. बुजुर्ग श्रीचंद स्वामी की मौत इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.गौरतलब है कि चारपाई पर बुजुर्ग का शव बरामद किया गया है. एसआई सन्नी कुमार, सिटी पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कर जा रही है.
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan