गंगा पुल बनाने को ओईएफ की जमीन लेगा सेतु निगम

Kanpur News – कानपुर में शुक्लागंज को जोड़ने वाले पुराने गंगा पुल के टूटने के बाद नया पुल फूलबाग स्थित ओईएफ फैक्ट्री के पीछे बनाया जाएगा। इसके लिए सेतु निगम को ओईएफ से आवश्यक जमीन मिलेगी। पुल की लंबाई 1200 मीटर…

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 17 April 2025 06:10 AM
share Share
Follow Us on
गंगा पुल बनाने को ओईएफ की जमीन लेगा सेतु निगम

कानपुर को शुक्लागंज से जोड़ने वाले पुराने गंगा पुल के टूटने के बाद बनने वाला नया पुल फूलबाग स्थित ओईएफ फैक्ट्री के पीछे से बनेगा। इसके लिए सेतु निगम को जरूरी जमीन ओईएफ से मिलेगी। जितनी जगह की जरूरत होगी, उसकी पैमाइश होगी और इसके एवज में बजट ट्रांसफर होगा। ओईएफ प्रबंधन और सेतु निगम के अफसरों के बीच कई दौर की बात हो चुकी है। शनिवार को संयुक्त निरीक्षण होगा। अलाइनमेंट के बाद पुल निर्माण की कवायद शुरू होगी। शासन की व्यय वित्त समिति ने इसके लिए डीपीआर को मंजूर करते हुए 235 करोड़ रुपये को मंजूरी दे दी है। कानपुर से शुक्लागंज तक बनने वाला पुल 1200 मीटर लंबा होगा। यह पुल कानपुर की तरफ से पुराने टूटे हुए पुल के 50 मीटर बाईं तरफ बनेगा। पुराना गंगा पुल जर्जर होने की वजह से 2021 से बंद था और पिछले साल नवंबर में एक हिस्सा गिरकर गंगा में समा गया। इससे करीब डेढ़ लाख वाहनों की रोजाना आवाजाही थी। यह आवाजाही बंद होने से झाड़ी बाबा पड़ाव से शुक्लागंज को जोड़ने वाले नए गंगा पुल पर लोड बढ़ गया है। जाम की समस्या को खत्म करने और उन्नाव, लखनऊ की कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए यह पुल बनाया जा रहा है।