टेराकोटा व मूर्ति निर्माण में मिलकर काम करेंगे आईआईटी व सीएसजेएमयू

Kanpur News – फोटो कानपुर। प्रमुख संवाददाता आईआईटी और छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 17 April 2025 06:11 AM
share Share
Follow Us on
टेराकोटा व मूर्ति निर्माण में मिलकर काम करेंगे आईआईटी व सीएसजेएमयू

आईआईटी और छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ क्रिएटिव एंड परफॉर्मिंग आर्ट, डिपार्टमेंट ऑफ वोकेशनल स्टडीज, डिपार्टमेंट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी के बीच समझौता हुआ है। विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि इस समझौते का उद्देश्य आईआईटी और सीएसजेएमयू के इन विभागों के बीच रचनात्मकता, नए विचार एवं फूड टेक्नोलॉजी के ज्ञान को एक दूसरे से साझा करने से छात्रों को लाभ मिलेगा। सीएसजेएमयू और आईआईटी में संचालित रंजीत सिंह रोजी शिक्षा केंद्र के मध्य पॉटरी सिरामिक, डिजाइन, टेराकोटा, मूर्ति निर्माण आदि से संबंधित क्रियाकलाप का आदान प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर विवि के प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव, प्रो. संदीप संगल, प्रो. सुधांशु शेखर सिंह, रीता सिंह, मोनिका ठाकुर आदि मौजूद रहे।