कैंट में मोबाइल लूट करने वाले आरोपितों को दबोचा

Kanpur News – कानपुर, संवाददाता। कैंट में साइकिल सवार युवक से मोबाइल लूट करने के मामले में पुलिस कानपुर, संवाददाता। कैंट में कैंट में मोबाइल लूट करने वाले आरोपितों

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 16 April 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on
कैंट में मोबाइल लूट करने वाले आरोपितों को दबोचा

कानपुर। कैंट में साइकिल सवार युवक से मोबाइल लूट करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ कर जेल भेज दिया। कैंट थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय के अनुसार, जाजमऊ के ओमपुरवा निवासी शिवम वर्मा 14 अप्रैल की रात साइकिल से दस नंबर कैंटीन होते हुए घर जा रहा था। तभी तकिया मस्जिद के पास बाइक सवार तीन शातिरों ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल लूट लिया था। उधर, सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार को दो आरोपितों को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम लालबंगला के काजीखेड़ा निवासी करन सैनी व अंशु बताया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपितों के पास से लूट का मोबाइल बरामद किया गया है। वहीं फरार चल रहे एक अन्य आरोपित की तलाश में पुलिस लगी है।