जाजमऊ में जहरीला पदार्थ खाने से मजदूर की मौत
Kanpur News – जाजमऊ में जहरीला पदार्थ खाने से मजदूर की मौत जाजमऊ में जहरीला पदार्थ खाने से मजदूर की मौत
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 16 April 2025 09:20 PM

कानपुर। जाजमऊ के ताड़बगिया निवासी 27 वर्षीय मजदूर संदीप कुमार गौतम जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली। उनके परिवार में पत्नी नैना और दो बच्चे हैं। उनकी पत्नी ने बताया कि वह भी पति के साथ मजदूरी करती थी। तीन दिन से पति काम पर नहीं जा रहे थे। मंगलवार को वह अपनी सास माधुरी के साथ मजदूरी करने गई थी। देर शाम को वह घर लौटी तो पति की हालत गंभीर देखकर कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने जहरीला पदार्थ पीने की बात कहते हुए हैलट अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जाजमऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि मजदूर ने जहरीला पदार्थ पीने से मौत हुई है। फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है।