सड़क पर फैले मौरंग से फिसली बाइक, मजदूर की मौत
Kanpur News – सड़क पर फैले मौरंग से फिसली बाइक, मजदूर की मौत सड़क पर फैले मौरंग से फिसली बाइक, मजदूर की मौत

कानपुर। कल्याणपुर-नई शिवली रोड पर सड़क पर फैले मौरंग की वजह से बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। हादसे के दौरान हेलमेट नहीं पहने होने से बाइक सवार एक युवक के सिर पर चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए, हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कल्याणपुर बारासिरोही निवासी 48 वर्षीय संतोष मजदूर था। परिवार में पत्नी सुनीता समेत चार बच्चे हैं। परिजन ने बताया कि मंगलवार शाम करीब छह बजे वह भतीजे हरिशंकर की शादी में शामिल होने के लिए दो साथियों के साथ सरसौल जाने की बात कहकर बाइक से निकला था। रात करीब आठ बजे बारासिरोही में एल्डिको के पास सड़क पर फैले मौरंग की वजह से उसकी बाइक फिसल गई, जिससे तीनों घायल हो गए। घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उसे हैलट रेफर कर दिया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि, अन्य दो घायल प्राथमिक उपचार के बाद घर चले गए। कल्याणपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।