सुबह होनी थी दूसरी शादी, जबरन घर में घुसी पूर्व पत्‍नी- बेडरूम पर डाला डेरा

Written by:

Last Updated:

Court News: 12 साल पहले तलाक के बाद युवक ने दूसरी शादी का फैसला किया, लेकिन पहली पत्नी ने शादी से एक रात पहले घर में घुसकर डेरा डाल लिया. युवक ने हाईकोर्ट से गुहार लगाई, लेकिन कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है…और पढ़ें

सुबह होनी थी दूसरी शादी, जबरन घर में घुसी पूर्व पत्‍नी- बेडरूम पर डाला डेरा

मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है. (Representational Picture)

हाइलाइट्स

  • तलाक के 12 साल बाद पूर्व पत्नी ने घर में घुसकर डेरा डाला.
  • युवक ने हाईकोर्ट से पूर्व पत्नी को घर से निकालने की गुहार लगाई.
  • कोर्ट ने पूर्व पत्नी को नोटिस जारी कर पेश होने का आदेश दिया.

नई दिल्‍ली. भले ही शादी कड़वाहट भरी रही हो, लेकिन तलाक के बाद हर किसी को एक बार फिर नए सिरे से अपनी जिंदगी शुरू करने का हक होता है. एक युवक की किस्‍मत शायद इतनी अच्‍छी नहीं थी. वो 12 साल पहले ही अपनी पहली पत्‍नी से तलाक ले चुका था. घर में बुजुर्ग माता-पिता की सेवा और अपने आगे के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए उसने दूसरे शादी का फैसला किया. शादी से एक रात पहले ही पहली पत्‍नी अचानक घर में घुस आई और बेडरूम में डेरा डाल लिया. पुलिस ने इस युवक की शिकायत के आधार पर पूर्व पत्‍नी के खिलाफ अवैध रूप से अपने पहले पति के घर में घुसने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि इसके बावजूद भी पुलिस पहली पत्‍नी को घर से बाहर नहीं निकाल सकी.

पेश मामले में अब यह शख्‍स हाईकोर्ट पहुंचा है. युवक ने हाईकोर्ट से गुहार लगाई कि उसकी पूर्व पत्‍नी को घर से बाहर करें. इस वक्‍त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जज साहब कह रहे हैं कि कानून के किस प्रावधान के तहत मैं अपकी पूर्व पत्‍नी को आपके घर से बाहर निकालूं. ऐसा कोई कानून ही नहीं है, जिसके तहत पूर्व पत्‍नी को घर से निकाला जा सके. कानून के तहत पुलिस ने आपकी पूर्व पत्‍नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

तलाक पर कोर्ट का एकतरफा फैसला
इस युवक के वकील का जज साहब के सामने कहना था कि पूर्व पत्‍नी को घर से बाहर निकालने का आदेश जारी किया जाए. इसी बीच कोर्ट को यह भी जानकारी दी गई कि तलाक की प्रक्रिया एक्‍स-पार्टी-ऑर्डर के तहत दी गई थी. जिसका मतलब है कि पत्‍नी को बार-बार नोटिस देकर तलाक की कानूनी कार्यवाही से जुड़ने के लिए कहा गया था. वो कोर्ट के बुलावे पर भी पेश नहीं हुई तो लंबे इंतजार के बाद कोर्ट ने एकतरफा फैसला सुनाया.

घर में मजे से खा-पी रही पूर्व पत्‍नी
वायरल हो रहे वीडियो में बताया गया कि पत्‍नी मार्च के महीने में जबरन घर में घुस आई. अब उसे घर में खाने-पीने से लेकर सभी सुविधाएं दी जा रही हैं. परिवार चाहता है कि उसे घर से निकालने का आदेश दिया जाए. कोर्ट ने युवक की शिकायत को सुनने के बाद पत्‍नी को नोटिस जारी कर पेश होने के लिए कहा है. हालांकि वीडियो में यह जानकारी नहीं दी गई है कि युवक की दूसरी शादी अगले दिन हो पाई या फिर नहीं.

homenation

सुबह होनी थी दूसरी शादी, जबरन घर में घुसी पूर्व पत्‍नी- बेडरूम पर डाला डेरा

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *