ट्रंप टैरिफ पर गुड न्यूज ला JD वेंस? अगले हफ्ते PM मोदी से करेंगे खास मुलाकात
Last Updated:
JD Vance India Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति (VP) जेडी वेंस अगले हफ्ते भारत की यात्रा पर आ रहे हैं. परिवार के साथ भारत आ रहे वेंस का पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत का भी कार्यक्रम तय है.

जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा. (File Photo)
हाइलाइट्स
- अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अगले हफ्ते भारत यात्रा पर आएंगे.
- वेंस और पीएम मोदी भारत-अमेरिका के द्विपक्षीय व्यापार पर चर्चा करेंगे.
- वेंस का परिवार जयपुर और आगरा के सांस्कृतिक स्थलों का भी दौरा करेगा.
नई दिल्ली: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अगले सप्ताह भारत की ऐतिहासिक यात्रा पर आ रहे हैं. 18 अप्रैल से शुरू हो रही इस यात्रा में वेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे और द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर अहम चर्चा करेंगे. वेंस की पत्नी उषा वेंस की जड़ें आंध्र प्रदेश से जुड़ी हैं. वे पहली बार अमेरिका की ‘सेकंड लेडी’ के तौर पर भारत आ रही हैं. यह यात्रा न सिर्फ राजनीतिक बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी खास है.
वेंस की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब ट्रंप प्रशासन ने भारतीय सामानों पर 27% टैरिफ लगाया है. हालांकि, चीन को छोड़कर सभी देशों के लिए इसे 90 दिन के लिए रोक दिया है.
NEW:@VP JD Vance and @SLOTUS will visit Italy and India this week. pic.twitter.com/UYqTfNlvGt
— Taylor Van Kirk (@VPPressSec) April 16, 2025
क्या है इस यात्रा का मकसद?
द्विपक्षीय व्यापार समझौते का पहला चरण पूरा करना इस यात्रा का प्रमुख लक्ष्य है. भारत-अमेरिका के बीच $118 अरब के व्यापार को और बढ़ाने के रास्ते तलाशने पर भी जोर रहेगा. वेंस परिवार जयपुर और आगरा में सांस्कृतिक स्थलों का दौरा करने वाला है.
टैरिफ का मुद्दा गंभीर
फरवरी में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात के बाद दोनों देशों ने इस साल तक व्यापार समझौते का पहला चरण पूरा करने पर सहमति जताई थी. मार्च में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में इस पर चर्चा भी की थी. अब वेंस की यह यात्रा इस दिशा में अहम कदम साबित हो सकती है. बड़ा सवाल यह है कि क्या अगले 90 दिनों में भारत और अमेरिका के बीच ‘विन-विन’ डील हो पाएगी?
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan