MP Weather: मध्य प्रदेश के कई शहरों हीट वेव पर अलर्ट, 16 अप्रैल से यह है मौसम पूर्वनुमान

MP Weather: मध्य प्रदेश के कई शहरों में बारिश और गर्मी का खेल जारी रहेगा। एमपी के मौसम पूर्वानुमान में 16 अप्रैल से कुछ शहरों में बारिश होने से तापमान में कमी आएगी,जबकि कुछ शहरों में पारे में उछाल दर्ज होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

मौसम विभाग की ओर से हीट वेव पर भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की बाम मानें तो एमपी की राजधानी, भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन, चंबल सहित ग्वालियर मंडलों में लू चलने का पूर्वानुमान जारी किया है।

ऐसे में दिन और रात के तापमान में इजाफा होगा। तबकि, प्रदेश के रीवा, जबलपुर, शहडोल आदि में हल्की बूंदाबांदी से लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। प्रदेशभर में 16 अप्रैल से फिर से मौसम करवट लेगा।

मध्य प्रदेश में मौसम में बदलाव की वजह से बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसा होने पर लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि अत्यधिक गर्मी से बचाव के उपाय जरूर अपनाएं।

www.livehindustan.com