खतरा मंडरा रहा है… मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद सुलगने लगी सीमांचल की सियासत!
Last Updated:
Murshidabad Violence Side Effect in Bihar: मुर्शिदाबाद दंगे के लिए कांग्रेस और AIMIM ने बीजेपी और आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया, जबकि बीजेपी ने पश्चिम बंगाल हिंसा के लिए पीएफआई को दोषी बताया और मोदी सरकार पर हमला …और पढ़ें

बीजेपी नेता दिलीप वर्मा, एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान और कांग्रेस सांसद तारिक अनवर.
हाइलाइट्स
- मुर्शिदाबाद दंगे पर कांग्रेस ने बीजेपी-आरएसएस को दोषी ठहराया.
- बीजेपी नेता दिलीप वर्मा ने पीएफआई को दंगे का जिम्मेदार बताया.
- एआईएमआईएम नेता अख्तरुल ईमान ने मोदी सरकार पर हमला बोला.
कटिहार. ”पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर प्रदर्शन के नाम पर दंगा के पीछे आरएसएस और बीजेपी की बड़ी भूमिका है.” कांग्रेस के बड़े नेता और कटिहार सांसद तारिक अनवर ने यह बयान दिया है. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने भी एआईएमआईएम ने भी वक्फ कानून के बहाने सीमांचल की सियासत में अपने बयानों से माहौल गरमाना शुरू कर दिया है. जबकि, भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर प्रदर्शन के बहाने हिंदुओं को टार्गेट करने को लेकर प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के स्लीपर सेल की भूमिका होने की आशंका जताई है और सीमांचल में भी इस तरह के प्रदर्शन के बहाने हिंसा और दंगा को लेकर जिला स्तर के प्रशासन को ओर सजग रहने का सलाह दी है.
दरअसल, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के नाम पर हिंदुओं को टार्गेट करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इस मामले को लेकर बिहार के सीमांचल की पॉलिटिक्स सुलगने लगी है. इसी को लेकर कटिहार सांसद तारिक अनवर ने बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुए इस दंगे के पीछे भाजपा और आरएसएस की भूमिका कि बात कह रहे हैं, जबकि कटिहार भाजपा के जिला उपाध्यक्ष और भाजपा की ओर से वक्फ बोर्ड कानून के पक्ष में लोगों को जागरूक करने के लिए बनाए गए कमेटी के सदस्य दिलीप वर्मा पीएफआई का हाथ बता रहे हैं. दिलीप वर्मा कहते हैं कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं को टार्गेट बनाते हुए जो भी दंगा हुआ है, इसके पीछे प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के स्लीपर सेल की भूमिका है.
बीजेपी ने इस संगठन की साजिश बताया
दिलीप वर्मा का कहना है कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई को प्रतिबंधित कर तो दिया गया लेकिन, इस संगठन से जुड़े सदस्य अलग-अलग राजनीतिक पार्टी में नेता और कार्यकर्ता बनकर हिंदुओं को टार्गेट बनाने की काम कर रहे हैं. उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि बिहार के सीमांचल(कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज) के प्रशासन को भी अलर्ट रहने की जरूरत है, नहीं तो बिहार के सीमांचल में भी प्रदर्शन के नाम पर ऐसे दंगे हो सकते है. उन्होंने कहा कि बिहार के इस इलाके मे अब हिन्दू अल्पसंख्यक होने लगे हैं और खतरा मंडरा रहा है. हालांकि, भाजपा नेता ने कहा कि सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है और समय रहते उचित कार्रवाई करेगी.
एआईएमआईएम नेता ने माहौल गर्माया
बता दें कि कटिहार के साथ किशनगंज में भी वक्फ कानून के खिलाफ मुस्लिम समुदाय का विरोध तेज हो गया है. यहां बहादुरगंज में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने विरोध सभा की और इसमें पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा, मुसलमानों के खून से पीएम मोदी होली खेलना चाहते हैं. उन्होंने बाबरी मस्जिद और गोधरा कांड का जिक्र किया और कहा कि बाबरी मस्जिद गिराने के बाद बीजेपी 288 सीटों तक पहुंची. अब उन्हें लगता है कि अच्छा काम नहीं, नफरत फैलाकर ही चुनाव जीता जा सकता है. औवैसी के करीबी नेता ने बिलकिस बानो का मामला उठाते हुए कहा, मेरी बहन बिलकिस बानो के साथ एक नहीं, दस लोगों ने रेप किया.
सुलगने लगी है सीमांचल की सियासत!
अख्तरुल ईमान ने आरोप लगाया कि आरएसएस और बीजेपी देश में डर का माहौल बनाना चाहती है और मुस्लिम डर के कारण कुछ नहीं कह पाते. नमाज के दौरान टोपी तक उछाली जाती है, लेकिन हम डरेंगे नहीं. सभा के बाद विरोध मार्च निकाला गया. इसमें केंद्र और बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई. उन्होंने यह भी बताया कि AIMIM 20 अप्रैल को किशनगंज में वक्फ बिल के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करेगी. इसके लिए अलग-अलग प्रखंडों में सभाएं और मार्च किए जा रहे हैं. बता दें कि अख्तरुल ईमान पूर्णिया के अमौर से विधायक हैं. कांग्रेस नेता तारिक अनवर और एआईएमआईएम नेता अख्तरूल ईमान के एक सुर और दूसरी ओर बीजेपी की चेतावनी पर सीमांचल की सियासत गर्म हो चली है. कुल मिलाकर बंगाल मुर्शिदाबाद दंगा के बाद बिहार के सीमांचल इलाके की राजनीति भी अब इस मुद्दे पर सुलग रही है, जिस पर सजग रहने कि जरूरत है. (इनपुट-आशीष कुमार सिन्हा)
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan