आईसीआईसीआई बैंक में है बचत खाता तो अब ज्‍यादा नहीं मिलेगा ब्‍याज

Written by:

Last Updated:

ICICI Bank Saving Account Interest Rate : आरबीआई के रेपो रेट घटाए जाने के बाद बैंकों ने भी बचत और एफडी खाते की ब्‍याज दरों में कटौती शुरू कर दी है. इस कड़ी में आईसीआईसीआई बैंक ने भी सेविंग अकाउंट पर ब्‍याज दरें…और पढ़ें

आईसीआईसीआई बैंक में है बचत खाता तो अब ज्‍यादा नहीं मिलेगा ब्‍याज

आईसीआईसीआईबैंक के सेविंग अकाउंट पर ब्‍याज दर कम हो गई है.

हाइलाइट्स

  • आईसीआईसीआई बैंक ने बचत खाता पर ब्याज दर घटाई.
  • बचत खाते पर अब 2.75% ब्याज मिलेगा.
  • एचडीएफसी बैंक ने भी ब्याज दरों में कटौती की.

नई दिल्‍ली. रिजर्व बैंक ने जब से रेपो रेट कम किया है, सरकारी और निजी बैंकों में एफडी और जमा पर ब्‍याज दरें घटाने की होड़ मच गई है. इस दौड़ में अब निजी सेक्‍टर का दूसरा सबसे बड़ा आईसीआईसीआई बैंक भी शामिल हो गया है. बैंक ने बचत खाता पर जमा ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती कर दी है. बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि सेविंग अकाउंट पर ज्‍यादा ब्‍याज नहीं मिलेगा.

आईसीआईसीआई बैंक ने यह कदम अपने बड़े प्रतिद्वंदी एचडीएफसी बैंक के ब्‍याज दरें घटाने के बाद उठाया है. इससे पहले एचडीएफसी बैंक ने आरबीआई द्वारा लगातार दो बार ब्याज दरों में कटौती के बाद जमा पेशकश में कटौती की घोषणा की थी. हालांकि, एचडीएफसी बैंक ने यह ब्‍याज दर एफडी पर घटाई थी, जबकि आईसीआईसीआई बैंक ने सेविंग अकाउंट पर ब्‍याज दरों में कटौती की है.

ये भी पढ़ें – सहारा ग्रुप की सबसे सुंदर प्रॉपर्टी जब्‍त! कभी यहां क्रिकेट खिलाडि़यों को 7 स्‍टार अपार्टमेंट देने का किया था वादा

अब कितना मिलेगा ब्‍याज
आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, बैंक के जमाकर्ताओं को अब 50 लाख रुपये तक के बचत बैंक खाते पर 2.75 फीसदी ब्याज मिलेगा, जो एचडीएफसी बैंक की ओर से दिए जाने वाले ब्‍याज दर के ही समान है. 50 लाख रुपये से अधिक के शेष के लिए यह ब्‍याज दर 3.25 फीसदी होगी. आईसीआईसीआई बैंक की संशोधित दरें बुधवार यानी आज से लागू हो गई है.

एसबीआई कितना देता है ब्‍याज
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई अपने बचत खातों पर अभी 2.70 फीसदी का ब्‍याज देता है, जो प्राइवेट बैंकों की तुलना में काफी कम है. रिजर्व बैंक के रेपो रेट में लगातार दो बार कटौती करने के बाद सभी बैंकों ने लोन और जमा पर ब्‍याज दरें घटानी शुरू कर दी हैं. हालांकि, अभी तक ज्‍यादातर बैंकों ने एफडी पर ब्‍याज दरें घटाई हैं, जबकि एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक ने सेविंग अकाउंट पर भी ब्‍याज दर घटा दी है.

किन-किन बैंकों ने घटाया एफडी पर ब्‍याज
आरबीआई के रेपो रेट में कटौती के बाद सरकारी और निजी सेक्‍टर के कई बैंकों ने एफडी पर ब्‍याज दरें घटा दी हैं. अभी तक एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी ने अपने एफडी की ब्‍याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती कर दी है. कुछ बैंकों ने सभी टेन्‍योर वाली एफडी पर ब्‍याज दरें घटाई हैं तो कुछ ने खास समय वाली एफडी पर ही ब्‍याज दरों में कटौती की है.

homebusiness

आईसीआईसीआई बैंक में है बचत खाता तो अब ज्‍यादा नहीं मिलेगा ब्‍याज

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *