सहनी छोड़ेंगे तेजस्वी का साथ, NDA से मिला सकते हैं हाथ?VIP नेता का भी आया बयान
Last Updated:
Bihar Politics News: बिहार की राजनीति में बड़े बदलाव के संकेत हैं. सूत्रों से खबर है कि महागठबंधन को बड़ा झटका लग सकता है. अगर यह खबर सत्य साबित हुई तो खासतौर पर तेजस्वी यादव के लिए बड़ा सेटबैक साबित हो सकता है…और पढ़ें

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव. (फाइल फोटो)
पटना. विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया और महागठबंधन के साथी मुकेश सहनी तेजस्वी यादव का साथ छोड़ सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुकेश सहनी ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से मुलाकात की है. यह मुलाकात मंगलवार की देर रात हुई है. रात के अंधेरे में मुकेश सहनी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के बीच मीटिंग में आगे की राजनीतिक योजना पर चर्चा हुई है. चुनावी तैयारियो के बीच इस गुपचुप बिहार में सियासी हलचल बढ़ गई है. हालांकि, मुकेश सहनी ने दावा किया है कि वह तेजस्वी यादव के साथ खड़े हैं. लेकिन, सियासी सूत्रों बता रहे हैं कि जल्दी ही बिहार के सियासी समीकरण में बड़े बदलाव हो सकते हैं.
जानकारी के अनुसार, मुकेश सहनी की भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से हुई मुलाकात यूं ही नहीं हुई है. इसकी पृष्ठभूमि काफी पहले से तैयार की जा रही है. दरअसल, महागठबंधन में विधानसभा की सीटों की बड़ी दावेदारी को तवज्जो नहीं मिल रही है, वहीं मुकेश सहनी के लिए एनडीए ने अपने दरवाजे अभी भी खोल रखे हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने इस बात के साफ संकेत भी दिये थे. बता दें कि दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को उम्मीद जाहिर की कि अगर महागठबंधन में सहनी की बात नहीं बनती है तो वे एनडीए में वापस आ सकते हैं. दिलीप जायसवाल ने कहा कि मुकेश सहनी अपना राजनीतिक कद बढ़ाने के लिए महागठबंधन में गए हैं, अगर वहां उनका कद नहीं बढ़ा तो इधर आ जाएंगे.बीजेपी अध्यक्ष ने यह भी स्वीकार किया कि चुनाव में सहनी का वोट बैंक बहुत मायने रखता है.
इस बीच मुकेश सहनी के एनडीए में शामिल होने की खबरों पर उनका बयान भी आ गया है. चर्चा के बीच मुकेश सहनी ने महागठबंधन के कल की बैठक में शामिल होने को लेकर मुकेश सहनी ने कहा है कि मजबूती से गठबंधन के साथ खड़ा हूं और तेजस्वी यादव नेतृत्व में बिहार में सरकार बनायेंगे. वो (बीजेपी) मनाते हैं कि हम ताकतवर है और उनकी नैया पार लगाएंगे. यहां यह भी बता दें कि वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में मुकेश सहनी महागठबंधन में थे, लेकिन टिकट बंटवारे के समय बैठक छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए थे.उनकी विकासशील इंसान पार्टी को 11 सीटें दी गईं और चार विधायक चुनकर आए थे.लेकिन, बाद में मुकेश सहनी की वीआईपी के सभी विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. हालांकि, बाद में विधानसभा चुनाव हारे मुकेश सहनी को भाजपा ने विधान परिषद में भेजा और मंत्री भी बनाया, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले वे महागठबंधन में चले गए थे.
लोकसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव और मकेश सहनी की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई थी जो काफी चर्चित रही थीं. उनका हेलिकॉप्टर में साथ मछली खाना और चुनावी सभाओं में एक साथ जाना काफी सुर्खियां बटोरता रहा. लोकसभा चुनाव में इस जोड़ी को मास्टरस्ट्रोक बताया जा रहा था, लेकिन लोकसभा चुनाव में इस जोड़ी को बहुत सफलता नहीं मिली थी. बावजूद इसके विधानसभा चुनाव में उम्मीद की जा रही थी कि यह जोड़ी क्लिक करेगी. लेकिन, पहले लालू यादव की इफ्तार पार्टी में मुकेश सहनी का नहीं जाना और अब मुकेश सहनी की बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई है.
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan