बैंक भवन बदलने की तैयारी पर ग्रामीणों का हंगामा

Kanpur News – नाही ज्यूनिया गांव में ग्रामीणों ने बैंक के स्थानांतरण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। बैंक कर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने निजी स्वार्थ के चलते शाखा को एक सुनसान स्थान पर स्थानांतरित किया है। ग्रामीणों…

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 16 April 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
बैंक भवन बदलने की तैयारी पर ग्रामीणों का हंगामा

सरवनखेड़ा,संवाददाता। गजनेर थाना क्षेत्र के नाही ज्यूनिया गांव में बैंक के भवन स्थानांतरण को लेकर ग्रामीणों में कड़ी नाराजगी है। मंगलवार को बैंक के बाहर एकत्र होकर ग्रामीणों ने हंगामा किया। आरोप है कि सुरक्षा की बिना परवाह किए बैंक कर्मियों ने निजी स्वार्थ में शाखा स्थानांतरण का तानाबाना बुन डाला। नए भवन का चयन जहां किया गया है वहां दो किमी आसपास तक कोई आबादी नहीं है। रनिया रोड पर खेत में बने एक मकान में बैंक खोलने की तैयारी है। सूचना पर नायब तहसीलदार और प्रभारी निरीक्षक पहुंचे। पुलिस ने भी नया स्थान देख कर सुरक्षा के लिहाज से चिंता जताई।

नाही ज्यूनियां गांव में आबादी के अंदर किराए के भवन में कई सालों से बैंक ऑफ बड़ौदा संचालित हो रहा है। अब बैंक कर्मियों ने शाखा संचालन के लिए सूरजपुर ग्राम सभा में खेत में बने एक भवन को चुना है। सांठगांठ करके टेंडर प्रक्रिया की औपचारिकता कराने के बाद नए भवन में बैंक शिफ्ट करने की तैयारी शुरु कर दी गई। खाता धारकों को इसकी भनक लगी तो विरोध शुरु हो गया। मंगलवार को बैंक के बाहर सैकड़ों खाताधारकों ने एकत्र होकर हंगामा किया। शिव प्रताप त्रिपाठी, विजय पाल सिंह, राजीव सिंह, शुभभ सिंह उदयप्रताप सिंह अभय सिंह विकाश सिंह संदीप दीपू सिंह आदि ने कहा कि गांव में आबादी के अंदर बैंक होने से खाताधारक और बैंक दोनों सुरक्षित हैं। अब जहां बैंक खोले जाने की तैयारी है वहां बेहद सूनसान स्थान है। आसपास दो किमी तक कोई भी आबादी न होने से खतरा रहेगा। आए दिन खाता धारकों से लूटपाट जैसी घटनाएं होगीं। साथ ही बैंक में भी बड़ी घटना हो सकती है। ग्रामीणों कहा कि महिलाओं और बुजुर्गों को बैंक जाने में परेशानी उठानी पड़ेगी। नायब तहसीलदार रवीन्द्र मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों का पक्ष जानने के बाद प्रस्तावित भवन को भी देखा गया है। फिलहाल भवन एकांत स्थान में है। बैंक के अफसरों ने टेंडर प्रक्रिया के बाद भवन एलाटमेंट की जानकारी दी है। मामले की रिपोर्ट डीएम को भेजी जा रही है।

-ग्रामीणों जारी रहेगा विरोध

बैंक के बाहर एकत्र करीब सौ से अधिक खाता धारकों ने कहा कि अगर बैंक स्थानातरित होती है तो सभी ग्रामीण मिलकर अपने खाते बंद कर देंगे। बैंक में जमा रकम तत्काल बैंक को वापस करनी होगी। फिलहाल ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कहा कि बुधवार को बैंक का काम काज ठप कराया जाएगा। बैंक का ताला नहीं खोलने दिया जाएगा। जब तक उन्हें कोई सक्षम अधिकारी ये भरोसा नहीं देगा कि बैंक का स्थानांतरण नहीं होगी।

-ग्रामीणों को समझाया

नायब तहसीलदार रवींद्र मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक गजनेर प्रवीन कुमार यादव हंगामा की सूचना पर नाही ज्यूनियां गांव पहुंचे। ग्रामीणों को भरोसा दिया कि प्रकरण से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। साथ ही ग्रामीणों से कहा कि शांति बनाए रखने के लिए कहा।