विवि में प्रदेश की पहली फिल्ममेकिंग वर्कशॉप शुरू

Kanpur News – कानपुर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग ने प्रदेश की पहली तीन दिवसीय फिल्ममेकिंग वर्कशॉप की शुरुआत की। प्रतिभागी स्क्रिप्टिंग, डायरेक्शन और कैमरा हैंडलिंग सीखेंगे। मुख्य अतिथि असीम बजाज…

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 16 April 2025 12:19 AM
share Share
Follow Us on
विवि में प्रदेश की पहली फिल्ममेकिंग वर्कशॉप शुरू

कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग ने मंगलवार से जेआईएमएमसी और रंगशिला प्रोडक्शन के साथ प्रदेश की पहली तीन दिवसीय फिल्ममेकिंग वर्कशॉप की शुरुआत की। इसमें विवि और जेआईएमएमसी के छात्र फिल्म निर्माण की बारीकियों से रूबरू हुए। प्रतिभागी स्क्रिप्टिंग, डायरेक्शन, कैमरा हैंडलिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन आदि विषयों के बारे में सीखेंगे। मुख्य अतिथि सिनेमैटोग्राफर असीम बजाज कहा कि यह वर्कशॉप आपको सिनेमा से जोड़ने का नशा देगी और सिनेमा ही जुनून बन जाएगा। वर्कशॉप में 24 घंटे की फिल्ममेकिंग प्रतियोगिता है, जिसमें प्रतिभागियों को अंतिम दिन शार्ट फिल्म बनानी होगी। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि यह कार्यशाला और प्रतियोगिता रचनात्मकता और तकनीकी कौशल की परीक्षा है। अभिनेता शशि भूषण चतुर्वेदी और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डायरेक्टर अवनीश मिश्रा ने कहा कि यदि कौशल है तो आप अपने शहर में रहकर भी ऑस्कर जीत सकते हैं। स्क्रीनप्ले लेखक सचिन मालवीय ने पटकथा लिखने की विधा सिखाई। विभागाध्यक्ष डॉ. विशाल शर्मा ने फिल्म मेकिंग का पाठ्यक्रम शुरू करने की बात कही। उन्होंने इसे शिक्षा और इंडस्ट्री के बीच सेतु कहा। यहां कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, डॉ. उपेंद्र पांडेय, डॉ. जितेंद्र डबराल, डॉ. योगेंद्र कुमार पांडे, डॉ. रश्मि गौतम, डॉ. दिवाकर अवस्थी, डॉ. ओम शंकर गुप्ता, प्रेम कुमार शुक्ला, सागर कनौजिया, प्रियम चटर्जी, अनुष्का द्विवेदी आदि मौजूद रहे।