बस्ती ने ट्राईब्रेकर में मिर्जापुर को हराया

Kanpur News – बस्ती ने ट्राईब्रेकर में मिर्जापुर को हराया बस्ती ने ट्राईब्रेकर में मिर्जापुर को हराया बस्ती ने ट्राईब्रेकर में मिर्जापुर को हराया

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 15 April 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
बस्ती ने ट्राईब्रेकर में मिर्जापुर को हराया

कानपुर। नवाबगंज स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय में मंगलवार को जिला फुटबाल संघ की ओर से 20वीं अंतर मंडलीय स्टेट फुटबाल चैम्पियनशिप का शुभारंभ हुआ। पहले मुकाबला बस्ती और मिर्जापुर के बीच खेला गया। दोनों टीमें निर्धारित समय तक एक भी गोल नहीं कर सकी। इसके बाद मैच का फैसला टाइब्रेकर के जरिए हुआ। इसमें बस्ती ने मिर्जापुर को 4-3 से पराजित किया। दूसरे मैच में सहारनपुर ने आजमगढ़ को 1-0 से पराजित किया। इससे पहले चैम्पियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद देवेंद्र सिंह भोले और विशिष्ट अतिथि इंद्रमोहन रोहतगी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी, शीलू पांडेय, अनिल मिश्रा, आकाश वर्मा, अंशू ठाकुर, पीयूष तिवारी, जगदीश तिवारी, प्रदीप मिश्रा, राशिद अहमद आदि मौजूद रहे।