मेरे सूअर ढूंढ दीजिये…गुहार लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस के पास पहुंचा शख्स

Edited by:

Last Updated:

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के सदर थाना में एक पशुपालक अपने सूअरों की चोरी का मामला लेकर पहुंचा और अपने ही गांव के तीन लोगों पर चोरी का आरोप लगाया. अब पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच में जुटी है.

मेरे सूअर ढूंढ दीजिये...गुहार लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस के पास पहुंचा शख्स

मुजफ्फरपुर में 16 सूअरों की चोरी, संगठित गिरोह पर शक के आरोप में शख्स ने प्राथमिकी दर्ज कराई.

हाइलाइट्स

  • मुजफ्फरपुर में 16 सूअर चोरी, कीमत ₹2 लाख से अधिक.
  • केरमा गांव के ही तीन युवकों पर लगा है चोरी का आरोप.
  • पुलिस ने जांच शुरू की, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे.

मुजफ्फरपुर/प्रियांक सौरभ. सदर थाना क्षेत्र से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक पशुपालक के घर से एक साथ 16 सूअर गायब हो गये जिसको लेकर पीड़ित पशुपालक ने सदर थाना में एक आवेदन दिया है. भीखनपुरा के रहने वाले पशुपालक रामस्वार्थ ने थाने में लिखित आवेदन दिया है, जिसमें उनके घर से 16 सूअर गायब होने की बात कही है. उनका दावा है कि इन सूअरों की कुल अनुमानित कीमत ₹2 लाख से अधिक है और यह कोई साधारण चोरी नहीं बल्कि संगठित गिरोह द्वारा अंजाम दिया गया है. पुलिस को दिए गए आवेदन में केरमा गांव के करण धनुकर, पप्पू धनुकर और टुनटुन धनुकर पर चोरी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मैंने करण धनुकर को अतरदह इलाके में 16 सूअरों के झुंड को हांकते हुए देखा था. जब मैंने पूछा तो उसने उल्टा मुझसे झगड़ा कर लिया.

पीड़ित का दावा है कि ये तीनों युवक एक गिरोह चला रहे हैं जो आसपास के गांवों से पालतू सूअरों की चोरी कर उन्हें पटना के बाजारों में बेचते हैं. जैसे ही घटना की सूचना सदर थाने को मिली,थाना प्रभारी अश्मित कुमार ने कार्रवाई शुरू कर दी. मामले की जांच की जिम्मेदारी दरोगा कौशल किशोर सिंह को सौंपी गई है. उन्होंने केरमा गांव के तीनों युवकों पर एफआईआर दर्ज कर ली है. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने खबड़ा इलाके के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिये हैं और साथ ही पीड़ित व्यक्ति की निशानदेही पर केरमा गांव के ही तीन संदिग्धों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच भी जारी है और पुलिस हर मामले हर एंगल से इस केस को देख रही है. पुलिस का दावा है कि जल्दी ही आरोपियों तक पुलिस पहुंच जाएगी.
बता दें कि सूअर चोर इस गैंग पर आसपास के पशुपालकों के पालतू सुअरों को चुपचाप गायब कर देने और पटना के बाजारों में बेच देने के आरोप लगाते रहे हैं. पूरे मामले को लेकर पुलिस एक्टिव है.

homebihar

मेरे सूअर ढूंढ दीजिये…गुहार लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस के पास पहुंचा शख्स

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *