दिल्ली में महिलाओं के खाते में 2500 रुपये कब आएंगे… कितने दिन और लगेंगे?
Last Updated:
Delhi CM Rekha Gupta News: दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को ₹2500 प्रतिमाह कब मिलेंगे? जानें सीएम रेखा गुप्ता ने क्या कहा और विपक्षी दल क्यों आलोचना कर रहे हैं?

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बता दिया महिलाओं को कब मिलेंगे 2500 रुपये.
हाइलाइट्स
- महिला समृद्धि योजना के तहत ₹2500 प्रतिमाह देने की प्रक्रिया जारी है.
- योजना के लिए ₹5100 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है.
- रजिस्ट्रेशन और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है.
नई दिल्ली. दिल्ली में महिलाओं के खाते में हर महीने ₹2500 की राशि महिला समृद्धि योजना के तहत दी जानी है. इसको लेकर अब नया अपडेट आया है. सीएम रेखा गुप्ता ने पिछले दिनों कहा था कि इस योजना को लागू करने के लिए प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए ₹5100 करोड़ का बजट आवंटित कर दिया गया है. लेकिन अभी तक रेखा सरकार ने कोई निश्चित तारीख की घोषणा नहीं की है. अब कहा जा रहा है कि रजिस्ट्रेशन, दस्तावेज सत्यापन और अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं. अभी तक इस काम में विलंब गहो रहे हैं. लेकिन विपक्षी पार्टियां सवाल उठा रही हैं कि आखिर कब तक रजिस्ट्रेशन और दस्तावेजों के सत्यापन का काम पूरा होगा?
महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली कमिटी का गठन हुए अब डेढ़ महीने से भी ज्यादा समय हो गए हैं. लेकिन रिपोर्ट आने की समयसीमा के बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है. सामान्य तौर पर ऐसी प्रक्रियाओं में कुछ महीने लग सकते हैं, लेकिन सरकार ने इसे जल्द लागू करने की बात कही है. सीएम गुप्ता ने इस योजना को लागू करने के लिए पारदर्शी व्यवस्था पर जोर दिया है. योजना में पात्रता शर्तें जैसे दिल्ली में 5 साल का निवास, 21-59 आयु वर्ग, BPL/EWS श्रेणी, और आयकर दाखिल न करने वाली महिलाएं शामिल हैं. ऑनलाइन पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन और दस्तावेज जांच की प्रक्रिया होगी ताकि कोई पात्र महिला छूटे नहीं. इसके अलावा दिल्ली में पिंक पुलिस स्टेशनों की संख्या बढ़ाने और केंद्र की योजनाओं को लागू करने पर भी फोकस है.
2500 रुपये कब आएंगे?
दिल्ली सरकार की मानें तो अभी तक ₹2500 की राशि शुरू होने की कोई निश्चित तारीख नहीं है. कमिटी की रिपोर्ट का इंतजार है. संभावना है कि अगले कुछ महीनों में प्रक्रिया पूरी हो सकती है. लेकिन, विपक्षी पार्टियों ने अब रेखा गुप्ता पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. विपक्षी पार्टियों, खासकर आम आदमी पार्टी ने सीएम रेखा गुप्ता पर महिला समृद्धि योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को ₹2500 प्रतिमाह देने के वादे को पूरा न करने के लिए कई आरोप लगाए हैं.
AAP ने आरोप लगाया कि BJP और सीएम रेखा गुप्ता ने चुनावी वादा किया था कि सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में ₹2500 की योजना को मंजूरी दी जाएगी और 8 मार्च 2025 से महिलाओं के खातों में पैसे आने शुरू हो जाएंगे. लेकिन पहली कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को पारित नहीं किया गया. आप नेताओं प्रियंका कक्कड़ और ऋतुराज झा ने कहा कि BJP और रेखा गुप्ता ने न केवल दिल्ली की जनता को ठगा, बल्कि PM मोदी और BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के वादों को झूठा साबित किया.अब इसे लागू करने में जानबूझकर देरी और बहानेबाजी कर रही हैं, जिससे दिल्ली की महिलाएं ठगा हुआ महसूस कर रही हैं. हालांकि, रेखा गुप्ता ने जवाब में कहा है कि योजना को पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से लागू करने की प्रक्रिया चल रही है और इसे जल्द शुरू किया जाएगा
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan